[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती से छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट मालिकों को राहत मिली है. 19 किलो सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपए घटकर 1580 रुपए हो गई है.
फरीदाबाद में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 19 किलो सिलेंडर के लिए 51 रुपए 50 पैसे घटकर अब 1580 रुपए हो गई है. यह लगातार पांचवीं बार है जब तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए हैं. इससे पहले 1 जुलाई को 19 किलो सिलेंडर की कीमत में 58 रुपए की कटौती की गई थी और जुलाई से लेकर अब तक कीमतों में लगभग डेढ़ सौ रुपए की कमी हो चुकी है.
स्वास्तिक गैस एजेन्सी के मैनेजर सुरजीत ने Local18 से बातचीत में बताया कि कमर्शियल सिलेंडर का रेट हर महीने धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा शादी और फंक्शन में यह बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है. कोई भी ग्राहक दस्तावेज लेकर सिलेंडर ले सकता है. अगर कोई कंपनी वाले इसे लेना चाहते हैं, तो उनका जीएसटी नंबर चाहिए. बिल के अनुसार सिलेंडर मिलते रहते हैं.
रेट कम होने से फायदा
उन्होंने कहा इस नई कटौती से छोटे कारोबारियों का बजट संभालने में मदद मिलेगी और उनकी दैनिक गतिविधियों में राहत आएगी. लंबे समय से बढ़ती गैस कीमतों ने छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन अब कमर्शियल सिलेंडर के सस्ते होने से कारोबारियों की मुश्किलें कम होंगी और व्यापार के कामकाज में थोड़ा हल्का माहौल बनेगा. यह कदम छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट्स के लिए राहत भरा समाचार साबित हो रहा है और आने वाले समय में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.
[ad_2]


