in

क्या अभी और भी सस्ता होगा कमर्शियल गैस? रेस्टोरेंट मालिकों और छोटे कारोबारियों ने कहा- कुछ रेट घट जाए तो… Haryana News & Updates

क्या अभी और भी सस्ता होगा कमर्शियल गैस? रेस्टोरेंट मालिकों और छोटे कारोबारियों ने कहा- कुछ रेट घट जाए तो… Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती से छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट मालिकों को राहत मिली है. 19 किलो सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपए घटकर 1580 रुपए हो गई है.

फरीदाबाद: मुश्किल घड़ी में राहत की किरण… ऐसा ही कह सकते हैं फरीदाबाद के उन छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट्स के लिए, जो लगातार बढ़ती गैस की कीमतों से परेशान थे. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर की शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर लोगों को बड़ी राहत दी है. इस कदम से खास तौर पर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को फायदा होगा जो रोजाना बड़ी मात्रा में गैस का इस्तेमाल करते हैं.

फरीदाबाद में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 19 किलो सिलेंडर के लिए 51 रुपए 50 पैसे घटकर अब 1580 रुपए हो गई है. यह लगातार पांचवीं बार है जब तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए हैं. इससे पहले 1 जुलाई को 19 किलो सिलेंडर की कीमत में 58 रुपए की कटौती की गई थी और जुलाई से लेकर अब तक कीमतों में लगभग डेढ़ सौ रुपए की कमी हो चुकी है.

हर महीने कम हो रहे हैं कमर्शियल सिलेंडर का रेट

स्वास्तिक गैस एजेन्सी के मैनेजर सुरजीत ने Local18 से बातचीत में बताया कि कमर्शियल सिलेंडर का रेट हर महीने धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा शादी और फंक्शन में यह बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है. कोई भी ग्राहक दस्तावेज लेकर सिलेंडर ले सकता है. अगर कोई कंपनी वाले इसे लेना चाहते हैं, तो उनका जीएसटी नंबर चाहिए. बिल के अनुसार सिलेंडर मिलते रहते हैं.

हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फरीदाबाद में घरेलू सिलेंडर की कीमत अभी भी 854 रुपए 50 पैसे है.

रेट कम होने से फायदा

ग्राहक रामचंद्र, जो बल्लभगढ़ में हलवाई का काम करते हैं, उन्होंने कहा कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटने से उन्हें काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पहले गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से उन्हें हर महीने घाटा उठाना पड़ता था. अब रेट कम होने से हमें फायदा हुआ है. हम सप्ताह में तीन सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं. यदि कुछ और रेट घट जाए तो और अच्छा होगा.

छोटे कारोबारियों को होगा फायदा

उन्होंने कहा इस नई कटौती से छोटे कारोबारियों का बजट संभालने में मदद मिलेगी और उनकी दैनिक गतिविधियों में राहत आएगी. लंबे समय से बढ़ती गैस कीमतों ने छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन अब कमर्शियल सिलेंडर के सस्ते होने से कारोबारियों की मुश्किलें कम होंगी और व्यापार के कामकाज में थोड़ा हल्का माहौल बनेगा. यह कदम छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट्स के लिए राहत भरा समाचार साबित हो रहा है और आने वाले समय में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.

homeharyana

क्या अभी और भी सस्ता होगा कमर्शियल गैस? छोटे कारोबारियों ने कहा- रेट घटे तो..

[ad_2]

उधर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, इधर भारत ने की तगड़ी कमाई; महज 3 साल में कर ली 12.6 अरब डॉलर की बचत Business News & Hub

उधर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, इधर भारत ने की तगड़ी कमाई; महज 3 साल में कर ली 12.6 अरब डॉलर की बचत Business News & Hub

किस उम्र में शिकार बनाने लगता है कैंसर, जान बचाने के लिए कब कराने चाहिए टेस्ट? Health Updates

किस उम्र में शिकार बनाने लगता है कैंसर, जान बचाने के लिए कब कराने चाहिए टेस्ट? Health Updates