in

क्या अंबाला से अपनी सीट जीत सकते हैं अनिल विज?  Politics & News

[ad_1]

Haryana Assembly election Exit Polls: हरियाणा विधानसभा चुनाव का आखिरी दौर का मतदान खत्म हो गया है और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल्स के नतीजे बीजेपी के लिए संकट के संकेत दे रहे हैं.

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को 54 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 27 और INLD गठबंधन को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है. 

अनिल विज बचा पाएंगे अंबाला की सीट?

एग्जिट पोल में अनिल विज की अंबाला सीट को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपनी सीट पर मजबूत दावेदार हैं. उनके सामने कांग्रेस के परविंदर सिंह परी हैं. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा के लिए कहा जा रहा है कि वह अनिज विज से सीधे टक्कर में होंगी और कांग्रेस उम्मीदवार के जमानत जब्त होने की बात कही जा रही है. अनिल विज को लेकर एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि वह अपनी सीट जीत रहे हैं.

एग्जिट पोल्स को लेकर क्या कह रही है बीजेपी?

एग्जिट पोल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “नतीजे इससे बेहतर होंगे. बीजेपी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है.”

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इनके अनुसार कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं.

हालांकि, बीजेपी के खाते में भी 20-25 सीटें जा सकती हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को एक ही फेज में वोटिंग हुई थी. हरियाणा में 2014 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है और 2014 से 11 मार्च 2024 तक मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थे, लेकिन फिलहाल नायाब सिंह पद संभाल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:

Exit Poll Results 2024 Live: ‘जम्मू कश्मीर- हरियाणा दोनों जगह बनाएंगे सरकार’, BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल

[ad_2]
क्या अंबाला से अपनी सीट जीत सकते हैं अनिल विज? 

‘India’s energy demand to triple by 2050’ Business News & Hub

पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर हुई बंपर वोटिंग, जानिए कौन जीतेगा जुलाना की जंग? Politics & News