in

कौन है ये Sarvam AI जो बनाएगा देसी ChatGPT! सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी Today Tech News

कौन है ये Sarvam AI जो बनाएगा देसी ChatGPT! सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी Today Tech News

[ad_1]

Sarvam AI: भारत सरकार ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सर्वम को देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह चयन 67 प्रतिभागियों में से किया गया है. सरकार इस प्रयास में स्टार्टअप को आवश्यक कंप्यूटिंग संसाधन जैसे हाई-पावर GPU, उपलब्ध कराएगी ताकि मॉडल को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा सके.

सरकार ने मिली मदद

‘सर्वम’ वह पहला स्टार्टअप है जिसे भारत सरकार की 10,370 करोड़ रुपये की इंडियाAI मिशन योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला है. अभी भी कई अन्य प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है. सर्वम का कहना है कि उनका एआई मॉडल भारतीय भाषाओं में सक्षम होगा, वॉइस बेस्ड इंटरफेस को समझ सकेगा और बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा.

सरकारी योजना के तहत, सर्वम को 6 महीने के लिए 4,000 GPU तक की सुविधा दी जाएगी जिससे वह अपना मॉडल ट्रेन और तैयार कर सकेगा. ये GPU उन कंपनियों से मिलेंगे जिन्हें सरकार ने देश में AI डाटा सेंटर्स बनाने के लिए नामित किया है.

तीन वेरिएंट पर चल रहा काम

सर्वम फिलहाल अभी तीन वेरिएंट पर काम कर रही है. इसमें Sarvam-Large, Sarvam-Small और Sarvam-Edge शामिल है. इस विकास के बीच, चीन का कम लागत वाला ओपन-सोर्स मॉडल DeepSeek भी काफी चर्चा में है जिसने वैश्विक एआई बाजार को झटका दिया है. इसकी सफलता ने बड़ी अमेरिकी एआई कंपनियों और चिप निर्माता NVIDIA तक को चुनौती दी है. सर्वम का मॉडल पूरी तरह भारत में तैयार, प्रशिक्षित और तैनात किया जाएगा जिससे देश को तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर बड़ी सफलता मिलेगी. कंपनी का कहना है कि यह पहल भारत को लंबे समय के लिए एआई नेतृत्व की ओर अग्रसर करेगी.

#

विवेक राघवन, जो कि सर्वम के दूसरे सह-संस्थापक हैं, के अनुसार “कंपनी की कोशिश है कि वह जमीनी स्तर से मल्टी-मॉडल और मल्टी-स्केल एआई मॉडल विकसित करें ताकि देश के नागरिकों को ऐसी तकनीक मिले जो विदेशी नहीं बल्कि अपने जैसी लगे. साथ ही भारतीय कंपनियां बिना डेटा को विदेश भेजे स्मार्ट समाधान पा सकें.” जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सरकार ने 10 कंपनियों को लगभग 18,693 GPU की आपूर्ति के लिए चुना है जो इंडियाAI मिशन के पहले लक्ष्य (10,000 GPU) से कहीं अधिक है.

यह भी पढ़ें:

#

लॉन्च से पहले लीक हो गई Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत, जानें किस रेंज में होगी मार्केट में एंट्री

[ad_2]
कौन है ये Sarvam AI जो बनाएगा देसी ChatGPT! सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उदित राज ने अपनी ही पार्टी के ‘शशि थरूर’ पर साधा निशाना – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उदित राज ने अपनी ही पार्टी के ‘शशि थरूर’ पर साधा निशाना – India TV Hindi Politics & News

चीन ने भारत-पाक तनाव पर दिया रिएक्शन, वांग-यी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात – India TV Hindi Today World News

चीन ने भारत-पाक तनाव पर दिया रिएक्शन, वांग-यी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात – India TV Hindi Today World News