in

कौन है आतंकी मसूद अजहर? जिसके परिवार के 10 लोगों ने भारत के हमले में गंवाई जान Politics & News

कौन है आतंकी मसूद अजहर? जिसके परिवार के 10 लोगों ने भारत के हमले में गंवाई जान  Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
मसूद अजहर

नई दिल्ली: भारत ने बीती रात पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जैश आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। इसके अलावा मसूद के 4 करीबियों की भी मौत हुई है। 

कौन है मसूद अजहर? 

मसूद अजहर एक कुख्यात आतंकी है, जिसने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की स्थापना की थी। उसका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में 10 जुलाई 1968 को हुआ था और उसका पूरा नाम मौलाना मसूद अजहर है। उसका भारत के कई आतंकी हमलों में हाथ माना जाता है। वह भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है।

मसूद को साल 1994 में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इसी साल इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 को हाईजैक कर लिया गया। इसके बदले में मसूद को छोड़ दिया गया। इसके बाद साल 2001 में भारत की संसद पर हमला हुआ तो उसमें जैश ए मोहम्मद का नाम सामने आया।

साल 2016 के पठानकोट हमले में भी जैश का नाम सामने आया। इसके बाद सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ली थी। 

क्या है जैश ए मोहम्मद?

ये एक संगठन है, जिसकी स्थापना साल 2000 में मसूद अजहर ने की थी। ये संगठन कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और भारत के खिलाफ जिहाद के लिए जाना जाता है। ये पाकिस्तान के बहावलपुर में सक्रिय है। साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था, जिसके बाद उस पर यात्रा प्रतिबंध और आर्थिक पाबंदियां लगीं थीं। 

मसूद अजहर के परिवार और करीबियों में कौन-कौन मारा गया है?

  • 5 बच्चे
  • बड़ी बहन साहिबा और उसका पति
  • भांजा और उसकी पत्नी
  • भांजी
  • 4 करीबी साथी

 

Latest India News



[ad_2]
कौन है आतंकी मसूद अजहर? जिसके परिवार के 10 लोगों ने भारत के हमले में गंवाई जान

बोल याद नहीं? कोई बात नहीं! YouTube को सिर्फ धुन गुनगनाइए और ऐप बता देगा आपका पसंदीदा गाना Today Tech News

बोल याद नहीं? कोई बात नहीं! YouTube को सिर्फ धुन गुनगनाइए और ऐप बता देगा आपका पसंदीदा गाना Today Tech News

Health Tips: भीषण गर्मी में ऐसा तरबूज और खरबूजा सेहत के लिए हो सकते हैं हानिकारक, जानिए क्यों? Health Updates

Health Tips: भीषण गर्मी में ऐसा तरबूज और खरबूजा सेहत के लिए हो सकते हैं हानिकारक, जानिए क्यों? Health Updates