in

कौन हैं सारा खान के पहले पति? बिग बॉस के घर में इस तरह रचाई थी दोनों ने शादी Latest Entertainment News

कौन हैं सारा खान के पहले पति? बिग बॉस के घर में इस तरह रचाई थी दोनों ने शादी Latest Entertainment News

[ad_1]

एक्ट्रेस सारा खान अपने काम के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही है. उन्होंने एक्टर अली मर्चेंट के साथ शादी की थी.

सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस के घर में शादी कि थी लेकिन ये शादी सिर्फ दो महीने ही चली और बाहर आकर दोनों ने तलाक ले लिया.

सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस के घर में शादी कि थी लेकिन ये शादी सिर्फ दो महीने ही चली और बाहर आकर दोनों ने तलाक ले लिया.

अली मर्चेंट के करियर कि बात करें तो उन्होनें  उन्होंने

अली मर्चेंट के करियर कि बात करें तो उन्होनें उन्होंने “शश्श्श… फिर कोई है” से एक्टिंग की शुरुआत की और कई टीवी शोज में भी काम किया.

अली ने एक्टिंग छोड़कर डीजेइंग और म्यूजिक प्रोडक्शन को अपनाया है.

अली ने एक्टिंग छोड़कर डीजेइंग और म्यूजिक प्रोडक्शन को अपनाया है.

बता दे कि अली अब अपनी लाइफ के आगे बढ़ चुके हैं उन्होंने सारा से तलाक के बाद 2016 में आनम से दूसरी शादी की थी लेकिन 2023 में वो भी खत्म हो गई.

बता दे कि अली अब अपनी लाइफ के आगे बढ़ चुके हैं उन्होंने सारा से तलाक के बाद 2016 में आनम से दूसरी शादी की थी लेकिन 2023 में वो भी खत्म हो गई.

अब अली ने अंदलीब जैदी से तीसरी शादी की है और  वो उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

अब अली ने अंदलीब जैदी से तीसरी शादी की है और वो उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Published at : 08 Oct 2025 04:06 PM (IST)

[ad_2]
कौन हैं सारा खान के पहले पति? बिग बॉस के घर में इस तरह रचाई थी दोनों ने शादी

ब्लॉक होने से पहले हार्ट देता है ये 5 वॉर्निंग, भूलकर भी मत कर देना नजरअंदाज Health Updates

ब्लॉक होने से पहले हार्ट देता है ये 5 वॉर्निंग, भूलकर भी मत कर देना नजरअंदाज Health Updates

चंडीगढ़ में खुला संपर्क केंद्र:  बिजली-पानी समेत 120 काम एक जगह पर, गवर्नर ने बच्चे को कागजात देकर किया लोकार्पण – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में खुला संपर्क केंद्र: बिजली-पानी समेत 120 काम एक जगह पर, गवर्नर ने बच्चे को कागजात देकर किया लोकार्पण – Chandigarh News Chandigarh News Updates