[ad_1]
IPL 2008: आईपीएल की वो घटना आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा है, जब हरभजन सिंह ने मैदान पर ही तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि सालों बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो गई, लेकिन इस कड़वी याद ने एक नया मोड़ तब लिया, जब श्रीसंत की 10 साल की बेटी श्रीसांविका ने हरभजन से बात करने से इनकार कर दिया था. इसका खुलासा खुद हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में किया था.
क्या है पूरा मामला?
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रविचंद्रन अश्विन के शो में मेहमान बने थे. इसी दौरान उन्होंने IPL 2008 की विवादित घटना को याद करते हुए बताया कि वह अब उस घटना पर पछताते हैं और कई बार श्रीसंत से माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन जब वह एक बार श्रीसंत की बेटी से मिलने पहुंचे, तब उन्होंने सोचा नहीं था कि एक मासूम बच्ची उस थप्पड़ वाली घटना के चलते उनसे बात करने से इनकार कर देगी.
हरभजन ने बताया, “जब मैं श्रीसंत की बेटी श्रीसांविका से मिला तो मैंने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा, ‘आपने मेरे पापा को थप्पड़ मारा था, मैं आपसे बात नहीं करूंगी.’ यह सुनकर मेरा दिल टूट गया था और मैं रो पड़ा था.”
कौन हैं श्रीसंत की बेटी श्रीसांविका?
टीम इंडिया के पूर्व पेसर श्रीसंत ने 2013 में भुवनेश्वरी कुमारी से शादी की थी और दो साल बाद 2015 में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम रखा गया श्रीसांविका. इस नाम में ‘सांवी’ का अर्थ होता है मां लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी.
श्रीसांविका भले ही 2008 की उस घटना के समय पैदा नहीं हुई थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें अपने पिता की उस पुरानी घटना का पता चला, उन्होंने अपने मन में हरभजन के लिए दूरी बना ली थी. यह बात खुद हरभजन के लिए भी बेहद चौंकाने और भावुक कर देने वाली थी.
क्या बोले भज्जी?
हरभजन सिंह ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अगर उन्हें अपने करियर की किसी एक घटना को बदलने का मौका मिले, तो वह IPL 2008 की वही थप्पड़ वाली घटना बदलना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह और श्रीसंत काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उस समय की एक भूल आज तक उन्हें परेशान करती है.
[ad_2]
कौन हैं श्रीसंत की बेटी श्रीसांविका जिन्होंने हरभजन सिंह से बात करने से किया इनकार


