in

कौन हैं रूपाली गांगुली का सबसे अच्छा दोस्त? एक्ट्रेस ने खास मर्द का लिया नाम – ‘वो फैन ही नहीं…’ Latest Entertainment News

कौन हैं रूपाली गांगुली का सबसे अच्छा दोस्त? एक्ट्रेस ने खास मर्द का लिया नाम – ‘वो फैन ही नहीं…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Rupali Ganguly News: एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बीते कई दिनों से अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में हैं. सौतेली बेटी के साथ उनके मतभेद जगजाहिर हैं. इस बीच, एक्ट्रेस एक ऐसे शख्स के बारे में बताया जो उनके बड़े फ…और पढ़ें

रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ से घर-घर मशहूर हुईं. (फोटो साभार: Instagram@rupaliganguly)

हाइलाइट्स

  • रूपाली गांगुली ने पति अश्विन को सबसे अच्छा दोस्त बताया.
  • रूपाली ने शादी की 12वीं सालगिरह पर पति को शुभकामनाएं दीं.
  • रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ शो में अहम भूमिका निभा रही हैं.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ से लोगों के बीच अपनी मजबूत छवि बनाई है. हालांकि, सौतेली बेटी के आरोपों के बाद रूपाली गांगुली की इमेज को गहरा नुकसान पहुंचा था. इस बीच, एक्ट्रेस ने शादी की 12वीं सालगिरह पर पति अश्विन के. वर्मा को लेक ऐसा पोस्ट किया, जिसने नेटिजेंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने पति को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक्ट्रेस ने एक मजेदार वीडियो के साथ बताया कि उनका वजूद अश्विन से ही है. वे उनके सबसे अच्छे फैन के साथ दोस्त भी हैं.

एक्ट्रेस अक्सर मजेदार पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति उनके सबसे बड़े सपोर्टर हैं और उनकी जिंदगी में अश्विन की भूमिका अहम हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ’12 साल और गिनती जारी है. तुम्हारे बिना मैं अपनी जिंदगी में क्या करूंगी, कुछ नहीं कर सकती. तुमने मुझे पहचान दिलाई. हर हालात में सपोर्ट किया. तुम मेरे सबसे बड़े आलोचक होने से सबसे बड़े चीयरलीडर रहे हो.’



[ad_2]
कौन हैं रूपाली गांगुली का सबसे अच्छा दोस्त? एक्ट्रेस ने खास मर्द का लिया नाम – ‘वो फैन ही नहीं…’

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च:  648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹4.25 लाख Today Tech News

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च: 648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹4.25 लाख Today Tech News

Guatemala gives Rubio a second deportation deal for migrants being sent home from the U.S. Today World News

Guatemala gives Rubio a second deportation deal for migrants being sent home from the U.S. Today World News