in

कौन हैं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव? जिन्हें किया गया गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News

कौन हैं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव? जिन्हें किया गया गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

बेंगलुरुः कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गई हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआराई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने 33 वर्षीय एक भारतीय महिला यात्री को रोका, जो तीन मार्च को अमीरात की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। 

इस कार्रवाई के बाद डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके (कन्नड अभिनेत्री के) आवासीय परिसर में तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई। महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।  

कौन है कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। गिरफ्तारी से पहले वह बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित एक आवासीय परिसर में पति के साथ रहती थीं। 

पुलिस अधिकारी की पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी और उसने एक ऐसी महिला से शादी की थी जिसकी पहली शादी से दो बेटियां थीं। रान्या उनमें से एक हैं। 33 वर्षीय अभिनेत्री रान्या राव ने साल 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

रान्या राव पर गोल्ड तस्करी का है आरोप 

रान्या राव पर आरोप है कि उनके साथ आए दो लोग ब्रीफकेस में तस्करी का सोना लेकर जा रहे थे। वे केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से लगभग गुजर चुके थे और बाहर निकलने ही वाले थे, तभी तस्करी के प्रयास के बारे में विशेष खुफिया जानकारी रखने वाली डीआरआई टीम ने उन्हें रोका और तलाशी शुरू कर दी। डीआरआई के एक बयान में कहा गया, “जांच करने पर, 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें व्यक्ति के शरीर पर चालाकी से छिपाई गई पाई गईं। 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की गई, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार रान्या राव खाड़ी देशों की अक्सर छोटी यात्राएं करती रही हैं और इस वजह से वह डीआरआई के रडार पर आ गई। रान्या राव एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]
कौन हैं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव? जिन्हें किया गया गिरफ्तार – India TV Hindi

महिलाओं के लिए PCOD और PCOS जैसी बीमारियों से भी खतरनाक है ये साइलेंट किलर Health Updates

महिलाओं के लिए PCOD और PCOS जैसी बीमारियों से भी खतरनाक है ये साइलेंट किलर Health Updates

Android और Pixel Smartphones के आए नए फीचर्स, Scam होने से पहले ही मिलेगा Alert – India TV Hindi Today Tech News

Android और Pixel Smartphones के आए नए फीचर्स, Scam होने से पहले ही मिलेगा Alert – India TV Hindi Today Tech News