कौन हैं अमित जिंदल…?: जिन्होंने हिमाचल के IG जैदी समेत आठ पुलिसवालों को पहुंचाया सलाखों के पीछे… गुड़िया मर्डर केस में निभाई मुख्य भूमिका Chandigarh News Updates
{“_id”:”679a149599603504620bfe7e”,”slug”:”cbi-advocate-amit-jindal-played-key-role-in-gudiya-murder-case-eight-policemen-including-ig-zaidi-to-jail-2025-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कौन हैं अमित जिंदल…?: जिन्होंने हिमाचल के IG जैदी समेत आठ पुलिसवालों को पहुंचाया सलाखों के पीछे…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सूरज हत्याकांड में दोषी पुलिसवाले। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटखाई में लगभग आठ साल पहले हुए गुड़िया मर्डर केस में पुलिस हिरासत में बेगुनाह सूरज की हत्या मामले शिमला के आईजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा हुई है। चंडीगढ़ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सूरज कस्टोडियल डेथ केस में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज, एसएचओ सहित आठ पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा और एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।
Trending Videos
आठ साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश के हत्यारे पुलिसकर्मियों को उनके किए गए जुल्मों की सजा मिली है। हिमाचल प्रदेश के आइजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को जेल भिजवाने में सीबीआई की बड़ी कामयाबी है। सीबीआइ की इस सफलता में सरकारी वकील अमित जिंदल को अहम भूमिका रही है।
अमित जिंदल ने पहले दिन से इस केस को पैरवी की। उन्होंने सिर्फ इसी केस को ही नहीं, बल्कि इसी से जुड़े गुड़िया दुष्कर्म-हत्या मामले के मुकदमे को भी लड़ा। उस मामले में भी सीबीआई दोषी को सजा दिल्लाने में कामयाब रही थी। 2021 में शिमला कोर्ट ने दोषी अनिल कुमार उर्फ नीलू को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
[ad_2]
कौन हैं अमित जिंदल…?: जिन्होंने हिमाचल के IG जैदी समेत आठ पुलिसवालों को पहुंचाया सलाखों के पीछे… गुड़िया मर्डर केस में निभाई मुख्य भूमिका