in

कौन थीं राधिका यादव? नाराजगी में बाप ने चला दीं 5 गोलियां, जानिए हत्या का असली सच Today Sports News

कौन थीं राधिका यादव? नाराजगी में बाप ने चला दीं 5 गोलियां, जानिए हत्या का असली सच Today Sports News

[ad_1]

Radhika Yadav Murder In Haryana: भारत की उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई है. राधिका के पिता दीपक यादव ने ही अपनी बेटी पर रिवाल्वर से गोलियां चलाकर निर्मम हत्या कर दी है. राधिका हरियाणा के शहर गुरुग्राम की रहने वाली थीं. अभी राधिका की उम्र 25 साल ही थी कि उनके पिता ने गोलियां चलाकर अपनी ही बेटी को मार डाला. हरियाणा की ये बेटी भारत के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेल रही थी. गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राधिका के पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

राधिका के पिता ने क्यों की हत्या?

राधिका एक टेनिस प्लेयर थीं और वे एक टेनिस अकादमी चलाना चाहती थीं. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि राधिका और उनके पिता के बीच टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते ही दीपक यादव ने अपनी बेटी पर गोली चला दीं. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता ने पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोली राधिका को लगीं. गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही उस लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है, जिससे ये हत्या की गई.

राधिका यादव का टेनिस करियर

राधिका यादव WTA और ITF टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं. हालांकि राधिका ने अपने अब तक के करियर में कोई खिताब हासिल नहीं किया. राधिका इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल हुई थीं. राधिका ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 113 हासिल की थी. राधिका अपने करियर में कोई मुकाम हासिल कर पातीं, उससे पहले ही उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें

लेटेस्ट रैंकिंग में फिसली टीम इंडिया, आठ साल में सबसे निचले पायदान पर, पाकिस्तान का और भी बुरा हाल



[ad_2]
कौन थीं राधिका यादव? नाराजगी में बाप ने चला दीं 5 गोलियां, जानिए हत्या का असली सच

Swiatek blasts past Bencic into Wimbledon final Today Sports News

Swiatek blasts past Bencic into Wimbledon final Today Sports News