in

कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, टीम इंडिया के कप्तान गिल या इंग्लैंड के जो रूट, देखें Today Sports News

कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, टीम इंडिया के कप्तान गिल या इंग्लैंड के जो रूट, देखें Today Sports News

[ad_1]

Joe Root vs Shubman Gill: जब दो दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने हों, तो तुलना सिर्फ बल्ले और गेंद तक ही सीमित नहीं रहती है. फैन्स को उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी होती है और वो हर चीज अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम दो बड़े खिलाड़ियों की पढ़ाई का स्कोर कार्ड बताते हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ा नाम बना चुके हैं लेकिनलसवाल है  शिक्षा के मामले में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है, भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल या इंग्लैंड के एक्स-कप्तान जो रूट?

कितना पढ़ें हैं शुभमन गिल 

शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था, जहाँ उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दयानंद मॉडल स्कूल (Dayanand Model School) से शुरू की थी, लेकिन साल 2007 में उनका परिवार मोहाली शिफ्ट हो गया था. जिसके बाद गिल ने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल (Manav Mangal Smart School), मोहाली में दाखिला लिया था. यहीं से उन्होंने मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास की थी.

इसके बाद शुभमन ने स्कूल छोड़कर पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस किया. 17 साल की उम्र में वह इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए और पढ़ाई को पीछे छोड़कर बल्ले को हाथ में थाम लिया था.

कितना पढ़ें हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 

दूसरी ओर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का शिक्षा का सफर ज्यादा बड़ा और लंबा रहा है. उन्होंने डोरे प्राइमरी स्कूल (Dore Primary School) से शुरुआती पढ़ाई की, उसके बाद रूट ने किंग एक्गबर्ट स्कूल, शेफील्ड (King Ecgbert School, Sheffield) में पढ़ाई की. इसके बाद उन्हें क्रिकेट स्कॉलरशिप पर वर्कशॉप कॉलेज (Worksop College) में दाखिला मिल गया, जहाँ वे एक साप्ताहिक बोर्डर थे.

रूट ने यहाँ से A-levels (भारत में 12वीं के बराबर) की पढ़ाई पूरी की. इस दौरान वे Yorkshire सेकंड XI और फिर इंग्लैंड अंडर-19 टीम में भी खेल चुके थे.

शिक्षा में कौन निकला आगे?

अगर पढ़ाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो जो रूट इस मुकाबले शुभमन गिल से साफ तौर पर आगे हैं. जो रूट ने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज-लेवल तक शिक्षा ली और क्रिकेट में भी लगातार आगे बढ़ते रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 10वीं के बाद पूरी तरह क्रिकेट को अपना जीवन बना लिया था. 

[ad_2]
कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, टीम इंडिया के कप्तान गिल या इंग्लैंड के जो रूट, देखें

WhatsApp का नया फीचर! अब यूजर को इस चीज का भी मिलेगा नोटीफिकेशन, जानें कैसे करेगा काम Today Tech News

WhatsApp का नया फीचर! अब यूजर को इस चीज का भी मिलेगा नोटीफिकेशन, जानें कैसे करेगा काम Today Tech News

आरबीएसएम स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप सम्पन्न  Latest Haryana News

आरबीएसएम स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप सम्पन्न Latest Haryana News