in

कोहली-रोहित को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिए- कपिल देव: खुद से बुमराह की तुलना पर कहा- हम अलग-अलग दौर के गेंदबाज Today Sports News

कोहली-रोहित को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिए- कपिल देव:  खुद से बुमराह की तुलना पर कहा- हम अलग-अलग दौर के गेंदबाज Today Sports News

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कपिल देव भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने इंडिया को 1983 वर्ल्ड कप जिताया था।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए। कपिल से रोहित-कोहली के भविष्य पर सवाल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

कोहली 9 पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके। वे बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े और खराब रहे। वे 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन ही बना सके।

रोहित को खराब फॉर्म के कारण खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बावजूद भारत को 5 मैच की सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी। भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इस साल जून महीने में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में सुपटस्टार कल्चर को पीछे छोड़ने की बात उठ रही है।

कप्तान के दावेदारों पर कपिल ने कहा-

QuoteImage

इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। जो मौजूदा कप्तान (रोहित शर्मा) हैं, वे भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान हो उसे पूरा समय मिलना चाहिए।

QuoteImage

बुमराह से तुलना पर बोले- खेल में तुलना करना ठीक नहीं कपिल ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा गेंदबाजों की तुलना करना सही नहीं समझा। उन्होंने ने कहा, ‘खेल में तुलना करना ठीक नहीं है। दो अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते है, लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था।’

कपिल ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 284 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन बुमराह अपने अलग तरह के एक्शन के कारण जल्दी चोटिल हो गए। वे लगभग 150 ओवर गेंदबाजी कर सके और 32 विकेट झटके। टीम को इस दौरे पर चोटिल मोहम्मद शमी की भी कमी खली।

टी-20 के सिलेक्शन पर कहा- आलोचना नहीं करना चाहता इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को शामिल नहीं करने पर कपिल ने कहा- ‘मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। सिलेक्टर्स ने कुछ सोच समझ कर टीम का चयन किया है। मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी आलोचना करना होगा। मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं।’ ————————–

भारतीय टीम से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा का दावा-दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई

इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा का दावा-दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो स्टाफ के खराब बिहेवियर के कारण उनकी फ्लाइट मिस हो गई। वह छुट्टियां मानाने जा रहे थे। हालांकि, इस मामले में इंडिगो की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कोहली-रोहित को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिए- कपिल देव: खुद से बुमराह की तुलना पर कहा- हम अलग-अलग दौर के गेंदबाज

Kapil Dev takes golf to Naya Raipur Today Sports News

Kapil Dev takes golf to Naya Raipur Today Sports News

महाकुंभ 2025: “मेरी पत्नी ने धमकी दी है, मैंने संगम में डुबकी लगाई, तो..”, विदेशी पर्यटक ने कही चौंकाने वाली बात – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ 2025: “मेरी पत्नी ने धमकी दी है, मैंने संगम में डुबकी लगाई, तो..”, विदेशी पर्यटक ने कही चौंकाने वाली बात – India TV Hindi Politics & News