in

कोहली-रोहित के ODI फ्यूचर पर राजीव शुक्ला ने सुनाई गुड न्यूज, टेस्ट रिटायरमेंट पर भी खुलासा Today Sports News

कोहली-रोहित के ODI फ्यूचर पर राजीव शुक्ला ने सुनाई गुड न्यूज, टेस्ट रिटायरमेंट पर भी खुलासा Today Sports News

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने ही वाली थी, तभी भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत जोर का धक्का लगा था. दरअसल इस सीरीज से करीब एक महीना पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उससे एक साल पहले ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. अब भारतीय टीम के ये दोनों दिग्गज सिर्फ ODI मैचों में खेलेंगे. अब BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में भविष्य पर बड़ा खुलासा किया है.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, “मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं. हम सब रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं. रिटायरमेंट का फैसला रोहित और विराट ने खुद लिया था. यह बोर्ड की पॉलिसी रही है कि हम कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं करते हैं. यह पूर्णतः उनका खुद का फैसला था.”

वनडे में भविष्य पर क्या बोले राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI में भविष्य पर कहा कि बोर्ड समेत पूरा देश उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी का दर्जा देगा. राजीव शुक्ला ने यह भी माना कि यह भारत के लिए अच्छी बात है कि विराट और रोहित अभी एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने ये संकेत भी दिए कि फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.

भारत के लिए कब खेलेंगे रोहित-विराट?

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ ODI मैचों में खेलते दिखेंगे. टीम इंडिया की अगली एकदिवसीय शृंखला पहले अगस्त 2025 में बांग्लादेश के साथ होने वाली थी, लेकिन इस टूर को अब अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम की अगली ODI सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी. 19-25 अक्टूबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Wimbledon जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है प्राइज मनी? क्या किसी भारतीय ने जीता है यह खिताब

[ad_2]
कोहली-रोहित के ODI फ्यूचर पर राजीव शुक्ला ने सुनाई गुड न्यूज, टेस्ट रिटायरमेंट पर भी खुलासा

AWL एग्री बिजनेस ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, तीन महीने में कमा डाले 17000 करोड़ से ज्यादा Business News & Hub

AWL एग्री बिजनेस ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, तीन महीने में कमा डाले 17000 करोड़ से ज्यादा Business News & Hub

Netanyahu’s coalition is rattled as ultra-Orthodox party announces exit over military draft law Today World News

Netanyahu’s coalition is rattled as ultra-Orthodox party announces exit over military draft law Today World News