in

कोहली ने छोले-भटूरे छोड़कर खाए कढ़ी-चावल, दिल्ली पहुंचते हुआ ये चमत्कार Today Sports News

कोहली ने छोले-भटूरे छोड़कर खाए कढ़ी-चावल, दिल्ली पहुंचते हुआ ये चमत्कार Today Sports News

[ad_1]

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों दिल्ली में है. वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलेंगे. कोहली दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ खेलेंगे. उन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

कोहली दिल्ली पहुंचे तो यहां पुराने साथियों के साथ नजर आए. उन्होंने घंटों पसीना बहाया. कोहली नेट्स पर जब प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो वहां कप्तान आयुष बडोनी भी थे.

कोहली दिल्ली पहुंचे तो यहां पुराने साथियों के साथ नजर आए. उन्होंने घंटों पसीना बहाया. कोहली नेट्स पर जब प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो वहां कप्तान आयुष बडोनी भी थे.

कोहली को देखकर आयुष थोड़ा असहज हो गए. लेकिन कोहली ने माहौल को हल्का कर दिया. उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए कहा.

कोहली को देखकर आयुष थोड़ा असहज हो गए. लेकिन कोहली ने माहौल को हल्का कर दिया. उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए कहा.

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक कोहली ने इस बार लंच में छोले-भटूरे नहीं खाए. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. कोहली को छोले-भटूरे काफी पसंद हैं.

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक कोहली ने इस बार लंच में छोले-भटूरे नहीं खाए. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. कोहली को छोले-भटूरे काफी पसंद हैं.

कोहली ने लंच में कढ़ी चावल खाए. हालांकि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के लिए पहले से ही छोले और पूड़ी मंगाकर रखी गई थी.

कोहली ने लंच में कढ़ी चावल खाए. हालांकि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली के लिए पहले से ही छोले और पूड़ी मंगाकर रखी गई थी.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद अधिकतर सीनियर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए हैं.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद अधिकतर सीनियर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए हैं.

Published at : 28 Jan 2025 05:08 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

[ad_2]
कोहली ने छोले-भटूरे छोड़कर खाए कढ़ी-चावल, दिल्ली पहुंचते हुआ ये चमत्कार

‘किसी भी हाल में मंजूर नहीं’, मछुआरों के घायल होने पर भारत ने श्रीलंका को चेताया – India TV Hindi Today World News

‘किसी भी हाल में मंजूर नहीं’, मछुआरों के घायल होने पर भारत ने श्रीलंका को चेताया – India TV Hindi Today World News

The Hindu Quiz on Space Shuttle disaster Today World News

The Hindu Quiz on Space Shuttle disaster Today World News