in

कोहली के रणजी खेलने पर सस्पेंस: संभावितों में नाम शामिल, पर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे दिल्ली के अधिकारी Today Sports News

कोहली के रणजी खेलने पर सस्पेंस:  संभावितों में नाम शामिल, पर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे दिल्ली के अधिकारी Today Sports News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर

#
  • कॉपी लिंक

विराट कोहली इस साल एक टेस्ट में महज 25 रन ही बना सके हैं।

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, कोहली से यह सवाल पूछने की हिम्मत DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। दरअसल, कोहली का नाम दिल्ली रणजी टीम के संभावितों में शामिल हैं, लेकिन वे पिछले 13 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले हैं।

ऐसे में DDCA के अधिकारी अध्यक्ष रोहन जेटली और कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा से कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्टार प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सहित कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कोहली का नाम दिल्ली टीम साल 2012 के बाद से संभावित खिलाड़ियों में दे रही है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है।

DDCA के एक सीनियर अधिकारी ने भास्कर से कहा-

QuoteImage

विराट के रणजी खेलने न खेलने की बात दूर की है। अभी तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली से यह सवाल कौन करे कि वे खेलेंगे या नहीं।

QuoteImage

एक सूत्र ने बताया कि कोहली के कोच रहे राजकुमार शर्मा अभी बाहर हैं, उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है। लौटने के बाद वे कोहली से संपर्क करेंगे और बताएंगे कि उनका जवाब क्या है। फिलहाल, विराट कोहली मुंबई में हैं।

राजकुमार शर्मा विराट कोहली के बचपन के कोच हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कोहली के साथ यह फोटो पोस्ट की थी।

राजकुमार शर्मा विराट कोहली के बचपन के कोच हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कोहली के साथ यह फोटो पोस्ट की थी।

30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेल सकते हैं विराट सूत्र बताते हैं कि अगर विराट दिल्ली की टीम से खेलने तैयार होते हैं तो वह 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। अब तक इस मुकाबले का वेन्यू तय नहीं है।

3 पॉइंट्स में समझिए, अभी विराट के रणजी खेलने की अटकले क्यों हैं?

  • न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब बल्लेबाजी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 15.50 के औसत से महज 93 रन बना सके। इन दोनों सीरीज में विराट बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर कैच आउट हो रहे हैं। कई दिग्गज बल्लेबाजों ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है।
  • हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा- रणजी खेलें सीनियर खिलाड़ी BGT हारने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अपने बैटिंग स्किल्स सुधारने के लिए समय-समय पर रणजी सहित अन्य डोमेस्टिक खेलने होंगे।
  • रिव्यू मीटिंग डोमेस्टिक खेलना अनिवार्य हुआ पिछले हफ्ते BCCI ने मुंबई स्थिति BCCI के हेड क्वार्टर में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन को रिव्यू किया गया। मीटिंग के दौरान बोर्ड मेंबर्स ने सीनियर खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर जोर दिया। साथ ही खिलाड़ियों का रणजी खेलना अनिवार्य किया।

———————————–

रणजी ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

गिल-जायसवाल और पंत का खेलना तय, रोहित ने मुंबई के साथ प्रैक्टिस की

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी छठे दौर में अपने-अपने स्टेट की टीमों से खेलते नजर आएंगे। जायसवाल ने मुंबई और गिल पंजाब की टीम से उतरेंगे। दोनों ने अपने-अपने स्टेट एसोसिएशन को अगले मैच में अपने अवेलेबल होने की जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कोहली के रणजी खेलने पर सस्पेंस: संभावितों में नाम शामिल, पर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे दिल्ली के अधिकारी

ब्लू ओरिजिन का न्यू ग्लेन रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च:  टेस्ट मिशन को 13 मिनट में पूरा किया; 98 मीटर लंबे रॉकेट में 7 इंजन लगे हैं Today World News

ब्लू ओरिजिन का न्यू ग्लेन रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च: टेस्ट मिशन को 13 मिनट में पूरा किया; 98 मीटर लंबे रॉकेट में 7 इंजन लगे हैं Today World News

रियलमी 14 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च:  इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ कर्व डिस्प्ले; शुरुआती कीमत ₹24,999 Today Tech News

रियलमी 14 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च: इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ कर्व डिस्प्ले; शुरुआती कीमत ₹24,999 Today Tech News