कोहली-कुलदीप ने महाकाल के दर्शन किए: भस्म आरती में शामिल हुए, तिलक लगाकर नंदी हॉल में जाप करते नजर आए – Ujjain News Today Sports News

[ad_1]

विराट और कुलदीप नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाते नजर आए।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जाने वाले मैच से पहले विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों ने त्रिपुंड (तिलक) लगवाया। इसके बाद भस्म आरती में शामिल हुए।

.

मैच रविवार को होलकर स्टेडियम में होना है। विराट और कुलदीप शनिवार सुबह करीब 4 बजे भस्म आरती के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे। दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी। इस दौरान वे जाप करते नजर आए।

नंदी हॉल में बैठकर विराट कोहली ने ध्यान लगाया।

मंदिर समिति ने दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया भस्म आरती के बाद विराट और कुलदीप ने भगवान को जल अर्पित किया। फिर नंदी जी का पूजन अर्चन कर भगवान महाकाल के देहरी से दर्शन किए। इस मौके पर महाकाल मंदिर समिति की ओर से दोनों का सम्मान किया गया।

कुलदीप यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा। क्रिकेट के साथ-साथ अपनी लाइफ में भी अच्छा करते रहें, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे बस यही मांगा है। बता दें, इससे पहले भी विराट और कुलदीप महाकाल मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं।

विराट के साथ कुलदीप यादव भी भस्म आरती में शामिल हुए।

विराट के साथ कुलदीप यादव भी भस्म आरती में शामिल हुए।

कोच गंभीर ने किए थे मां बगलामुखी के दर्शन भारत-न्यूजीलैंड के होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुंची हुई है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। यहां वे हवन-अनुष्ठान में शामिल हुए और वैदिक मंत्रोच्चार किया।

पूजा, अनुष्ठान के बाद गौतम गंभीर ने माता के दरबार में कुछ समय बिताया। गर्भगृह में मुख्य पुजारी दिनेश गुरू ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई। इधर, क्रिकेटर केएल राहुल उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा की।

तस्वीरें देखें…

कोच गौतम गंभीर ने मां बगलामुखी मंदिर में हवन-अनुष्ठान किया।

कोच गौतम गंभीर ने मां बगलामुखी मंदिर में हवन-अनुष्ठान किया।

हवन के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी ने गंभीर को माता की चुनरी ओढ़ाई।

हवन के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी ने गंभीर को माता की चुनरी ओढ़ाई।

केएल राहुल शुक्रवार को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

केएल राहुल शुक्रवार को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद अहम होगा, क्योंकि जो टीम यह मैच जीतेगी वही सीरीज पर कब्ज़ा जमाएगी।

————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर आए गिल 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर साथ लाए: यहां गंदे पानी से अब तक 24 मौतें; BCCI ने शेफ भी भेजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुंच चुकी है। कप्तान शुभमन गिल अपने साथ करीब तीन लाख रुपये की एक विशेष वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लेकर इंदौर आए हैं। पूरी खबर

सिंगर शंकर महादेवन भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए थे

संक्राति पर्व से श्री महाकाल लोक में पांच दिन के महाकाल महोत्सव की शुरुआत हुई। यह 18 जनवरी तक चलेगा। 15 जनवरी को सिंगर शंकर महादेवन ने कार्यक्रम से पहले भगवान महाकाल का पूजन किया। उन्होंने‘शिवोऽहम्’ की प्रस्तुति दी। पूरी खबर

[ad_2]
कोहली-कुलदीप ने महाकाल के दर्शन किए: भस्म आरती में शामिल हुए, तिलक लगाकर नंदी हॉल में जाप करते नजर आए – Ujjain News