[ad_1]
अंबाला: धुंध और कोहरे के कारण 30 ट्रेनें अपने निश्चित समय से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन देरी से पहुंच रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की सर्दी में यात्री ठिठुरते नजर आ रहे हैं. नांदेड़ साहिब से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 14 घंटे, प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 6 घंटे, और अन्य ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं.
वहीं, अमृतसर से नांदेड़ साहिब जाने वाली एक्सप्रेस 7 घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन दो घंटे, अजमेर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 5:30 घंटे, जम्मू से गुवाहाटी जाने वाली 2 घंटे, वाराणसी से जम्मू जाने वाली 3 घंटे, हावड़ा से कालका जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 7 घंटे, पुणे से जम्मू तवी जाने वाली एक्सप्रेस 6:30 घंटे, इंदौर से ऊना हिमाचल जाने वाली लगभग 4 घंटे, मदुरई से चंडीगढ़ जाने वाली मदुरई एक्सप्रेस 6 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार एक्सप्रेस 3 घंटे, कोबरा से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस 8 घंटे, मुंबई से अमृतसर जाने वाली मुंबई एक्सप्रेस 2 घंटे पीछे से लेट चल रही है.
कई ट्रेनें से चल रहीं लेट
कर्ण कुमार ने बताया कि उन्हें माता श्री वैष्णो देवी के दरबार जाना था, लेकिन उनकी ट्रेन काफी लेट हो गई है. वे अभी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वापसी में भी वे काफी देरी से पहुंचेंगे. वहीं रामबाबू ने बताया कि उन्हें पंजाब किसी जरूरी काम से जाना था, लेकिन उनकी ट्रेन भी लेट हो रही है. वे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धुंध के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं और अब वे अपनी मंजिल तक देरी से पहुंचेंगे.
Tags: Ambala news, Local18
[ad_2]