[ad_1]

चिया सीड्स: चिया सीड्स सॉल्युबल फाइबर और ओमेगा-3 फैट्स से भरपूर होते हैं. ये न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं, बल्कि ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखते हैं. इन्हें रातभर भिगोकर सुबह खाएं या पैनकेक्स और योगर्ट में डालें.

सूरजमुखी के बीज: विटामिन E, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स से भरपूर सूरजमुखी के बीज एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत हैं, जो शरीर में सूजन को कम कर हृदय को सुरक्षित रखते हैं. नमक रहित रोस्टेड बीजों को स्नैक की तरह खाया जा सकता है.

तिल के बीज: तिल में लिगनेन और फाइटोस्टेरॉल होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को रोकते हैं. काले और सफेद दोनों तरह के तिल फायदेमंद हैं. इन्हें चटनी, पराठे या सलाद में मिलाकर खा सकते हैं.

मेथी के बीज: मेथी के बीज में सॉल्युबल फाइबर होता है जो कोलेस्ट्रॉल को ब्लड में अवशोषित होने से रोकता है. रोज सुबह भिगोए हुए मेथी दानों को खाली पेट खाने से फायदा होता है. स्वाद भले कड़वा हो, लेकिन असर बहुत मीठा है.
Published at : 16 Jul 2025 05:47 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
[ad_2]
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का नेचुरल तरीका, ये 6 बीज जरूर खाएं