in

कोलकाता रेप-मर्डर केस में खुलासा, प्रिंसिपल ने पुलिस को देर से घटना की दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता रेप-मर्डर केस में खुलासा, प्रिंसिपल ने पुलिस को देर से घटना की दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News


Image Source : FILE PHOTO
संदीप घोष

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल को उनके एक भरोसेमंद सहयोगी के जरिए 9 अगस्त की सुबह 7 बजे पता चला कि पीड़िता का शव सेमिनार रूम में पड़ा है। इसके बाद कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए।

पूरी घटना जानने के बाद बैठक की

 सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि क्या कोई सबूत गायब हो गया है, क्योंकि सेमिनार हॉल में कोई सीसीटीवी नहीं था, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने पूरी घटना जानने के बाद बैठक की थी, लेकिन पुलिस को देर से सूचना दी।

पूर्व प्रिंसिपल पर गहराता शक

दरअसल, सीबीआई का शक आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष के बयान में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। सूत्रों का दावा है कि पूर्व प्रिंसिपल की तरफ से मामले को छिपाने की कोशिश की गई। सूत्रों का दावा है कि इस मामले में CBI को अस्पताल की भूमिका संदिग्ध लग रही है। यही वजह है कि सीबीआई ने लगातार चौथे दिन उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले रविवार देर रात 1 बजे तक उनसे पूछताछ चली।

सेमिनार रूम का बगल वाला हिस्सा क्यों टूटा है?

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल किया कि सेमिनार रूम का बगल वाला हिस्सा क्यों टूटा हुआ है? इस पर घोष ने जो जवाब दिया, उससे सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई। सीबीआई की पूछताछ में संदीप घोष ने दावा किया कि घटना के बाद गुस्साए छात्र और डॉक्टरों के विरोध को शांत कराने के लिए उस हिस्से में मरम्मत का काम शुरू किया गया। 

घोष का कहना है कि प्रदर्शनकारी छात्रों और डॉक्टरों ने मांग की थी कि उन्हें रेस्ट रूम, वॉश रूम और सुरक्षा प्रदान की जाए। ऐसे में उनके गुस्से को शांत कराने के लिए वहां काम शुरू किया गया। संदीप घोष ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले वर्क ऑर्डर आया था और उस दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कालेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से ही महिला ट्रेनी डाक्टर का शव बरामद हुआ था। इसके बाद बंगाल सहित देशभर में इस घटना के विरोध में डाक्टरों का प्रदर्शन हो रहा है। (रिपोर्टर- ओंकार)

ये भी पढ़ें-  

चंपई सोरेन को लेकर झारखंड बीजेपी का बड़ा बयान, कहा- वो बड़े और मंझे हुए नेता हैं, अगर…

शिंदे गुट के नेता ने रविंद्र चव्हाण को बताया नकारा मंत्री, फडणवीस ने किया पलटवार- 50 चीजें हमारे पास भी हैं

Latest India News




कोलकाता रेप-मर्डर केस में खुलासा, प्रिंसिपल ने पुलिस को देर से घटना की दी जानकारी – India TV Hindi

नया प्लान! केवल 198 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा देने लगा Jio, सारी कंपनियां हैरान Today Tech News

नया प्लान! केवल 198 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा देने लगा Jio, सारी कंपनियां हैरान Today Tech News

British tech magnate Mike Lynch among those missing after luxury superyacht sinks off Sicily Today World News

British tech magnate Mike Lynch among those missing after luxury superyacht sinks off Sicily Today World News