1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता में मेडिकल प्रोफेशन की महिला के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है। हजारों लोग न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, ऋतिक रोशन, करीना कपूर के बाद अब रणदीप हुड्डा ने भड़कते हुए आरोपी को सख्त सजा दी जाने की मांग की है। एक्टर का मानना है कि ऐसे भयावह काम करने वालों को सख्त सजा देकर उसकी तस्वीरें ठीक उसी तरह सर्कुलेट की जानी चाहिए, जैसे इस हादसे की कवरेज हो रही है।
रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नाराजगी जाहिर कर लिखा है, उस भयावहता के बारे में सोचकर स्पीचलेस और व्याकुल हूं, जो हमारे समाज में बार-बार दोहराई जा रही है। मैं डॉक्टर्स के परिवार से हूं और मेरी बहन भी उनमें से एक है, इससे मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा हो जाती है। इसमें कोई शक नहीं है कि मेडिकल प्रोफेशनल्स को बचाना ही होगा, लेकिन शिकारी दिखावा करने वाले किसी प्रोफेशन को नहीं देखते। ये एक समाजिक बदलाव होना चाहिए।
आगे रणदीप ने लिखा है, पहला और तत्काल कदम ये होना चाहिए कि जल्द से जल्द आरोपी को सख्त सजा दी जाए। उस सजा की तस्वीरें लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर उतना ही दिखाना चाहिए, जितना इस दुखद घटना को दिखाया गया है। घिनौने जुर्मों की सजा उससे भी घिनौनी होनी चाहिए। मैं इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित के परिवार और मेडिकल प्रोफेशन के लोगों के साथ खड़ा हूं।
अपनी पोस्ट के साथ रणदीप ने लिखा है, ‘अब बहुत हो गया।’
बताते चलें कि कोलकाता में मेडिकल प्रोफेशन की महिला के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, हमें एक ऐसी सोसाइटी बनाने की जरुरत है, जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करे। लेकिन इसमें दशक लगेंगे। उम्मीद है कि इससे हमारे बेटे और बेटियां संवेदनशील और सशक्त बनाने से होगा। अगली जनरेशन बेहतर होगी। हम वहां मिलेंगे। फिलहाल न्याय यही होगा कि ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसका इकलौता तरीका है आरोपियों को कड़ी सजा देना कि उस तरह के अपराधी डर जाएं। हमें यही चाहिए। मैं पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा रहकर उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करता हूं और जिन डॉक्टर्स पर हमला हुआ उनके साथ भी खड़ा हूं।
डायरेक्टर जोया अख्तर लिखती हैं, उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब महिलाएं सुरक्षित और आजाद हो सकती हों।
एक्ट्रेस सारा अली खान ने लिखा है, महिलाओं को न्याय दें।
विजय वर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, कम से कम रक्षकों की रक्षा करें।
आलिया बोलीं- ‘महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं’
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’
अपनी इस पोस्ट में आलिया ने इस घटना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की गुजारिश की है।
आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।
आयुष्मान ने पढ़ी कविता- ‘काश मैं भी लड़का होती’
आयुष्मान खुराना ने इस घटना पर कुछ अलग तरीके से रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी लिखी एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसका टाइटल है- काश मैं भी लड़का होती।
आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी एक कविता पढ़ी।
परिणीति ने की फांसी देने की मांग
वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब आपको इस रेप केस की न्यूज पढ़ने में ही इतनी तकलीफ हो रही है तो सोचिए कि उस महिला डॉक्टर को कितनी तकलीफ हुई हाेगी। यह बहुत ही घिनौना है।’ एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आरोपी को फांसी देने तक की बात कही है।
परिणीती चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया।
ऋचा चड्ढा बोलीं- सही तरह से जांच हो
इन सेलेब्स के अलावा ऋचा चड्ढा ने भी ममता बनर्जी से सही जांच करने की मांग की है। सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और मलाइका अरोड़ा ने भी पोस्ट और स्टोरी के जरिए रिएक्ट किया है।
स्वरा भास्कर ने भी इस वाकये पर एक पोस्ट किया और लिखा कि आज के दौर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला बहुत ही भयानक है।
मिमी चक्रवर्ती और शुभाश्री गांगुली जैसे बंगाली कलाकारों ने कोलकाता में चल रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया।
एक्टर रिद्धि सेन ने यह वीडियो शेयर करते हुए प्रोटेस्टर्स का सपोर्ट किया।
प्रोटेस्ट करने सड़कों पर उतरे बंगाली सेलेब्स
बॉलीवुड के अलावा मिमी चक्रवर्ती, रिद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार समेत कई बंगाली सेलेब्स भी जस्टिस की मांग कर रहे हैं। कई सेलेब्स तो सड़कों पर उतरे और प्रोटेस्ट करने पहुंचे।
कोलकाता रेप केस पर भड़के रणदीप हुड्डा: कहा, घिनौने जुर्मों की सजा उससे भी घिनौनी होनी चाहिए, अब बहुत हो गया