in

कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सामंथा ने दिया रिएक्शन: बोलीं, ‘अब बदलाव समय की मांग है, मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा’ Latest Entertainment News

कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सामंथा ने दिया रिएक्शन:  बोलीं, ‘अब बदलाव समय की मांग है, मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा’ Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सामंथा मंगलवार को मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं जहां उनसे कोलकाता केस के बाद महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा सवाल किया गया।

सामंथा ने बदलाव की मांग की और कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समय की मांग है। हम सभी कुछ बदलाव की तलाश में हैं क्योंकि यह समय की मांग है। मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा।’

सामंथा से पहले कई स्टार्स दे चुके रिएक्शन

सामंथा से पहले कई सेलेब्स कोलकता रेप केस पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। करीना कपूर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर इस केस की तुलना 12 साल पहले हुए निर्भया मामले से की थी।

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ’12 साल बाद भी, वही कहानी है और वही प्रोटेस्ट है। लेकिन हम अब भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।’

प्रीति जिंटा ने लिखा था, ‘हम इस दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं। ये देखना बेहद दर्दनाक है कि रेप करने वाले आरोपी का चेहरा गिरफ्तारी के समय ढका रहता है, जबकि पीड़ित का चेहरा और नाम मीडिया में हर तरफ लीक किया जाता है। न्याय की रफ्तार कभी तेज नहीं होती, सजा कभी नहीं दी जाती, लोगों को कभी जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।’

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हमें एक ऐसी सोसाइटी बनाने की जरुरत है, जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करे। लेकिन इसमें दशक लगेंगे। उम्मीद है अगली जनरेशन बेहतर होगी। फिलहाल न्याय यही होगा कि ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। इसका इकलौता तरीका है आरोपियों को कड़ी सजा देना कि उस तरह के अपराधी डर जाएं। हमें यही चाहिए। मैं पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा रहकर उनकी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करता हूं और जिन डॉक्टर्स पर हमला हुआ उनके साथ भी खड़ा हूं।’

डायरेक्टर जोया अख्तर ने लिखा था, ‘उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब महिलाएं सुरक्षित और आजाद हो सकती हों।’

आलिया बोलीं- ‘महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं’

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।

आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।

आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख जताया।

एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

[ad_2]
कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सामंथा ने दिया रिएक्शन: बोलीं, ‘अब बदलाव समय की मांग है, मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा’

गुरुग्राम में 367 मकान मालिकों को नोटिस:  नगर निगम की टीम को मिला लार्वा, कुल 39619 घरों का दौरा, 852 क्षेत्रों में फॉगिंग – gurugram News Latest Haryana News

गुरुग्राम में 367 मकान मालिकों को नोटिस: नगर निगम की टीम को मिला लार्वा, कुल 39619 घरों का दौरा, 852 क्षेत्रों में फॉगिंग – gurugram News Latest Haryana News

In Sri Lanka, two candidates promise to abolish executive presidency Today World News

In Sri Lanka, two candidates promise to abolish executive presidency Today World News