in

कोलकाता पिच विवाद के बाद गौतम गंभीर ने ये क्या कर दिया, किसी ने नहीं की थी उम्मीद Today Sports News

कोलकाता पिच विवाद के बाद गौतम गंभीर ने ये क्या कर दिया, किसी ने नहीं की थी उम्मीद Today Sports News

[ad_1]


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 30 रनों से हरा दिया था. चूंकि यह मुकाबला मात्र ढाई दिनों में समाप्त हो गया था, इसके कारण ईडन गार्डन्स की पिच और क्यूरेटर की जमकर आलोचना भी हुई. कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ियों ने पिच की आलोचना की, लेकिन गौतम गंभीर ने सबको चौंकाते हुए पिच का समर्थन किया था.

पिच क्यूरेटर से गले मिले गौतम गंभीर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है. मगर उससे पहले टीम इंडिया ने 18 नवंबर को कोलकाता में वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन किया. इस अभ्यास सत्र के दौरान जब कोच गौतम गंभीर मैदान पर आए, तो वो पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी से गले मिलते दिखे.

इससे पहले गौतम गंभीर ने कोलकाता की पिच और क्यूरेटर मुखर्जी के बचाव में आकर कहा था कि, “हम इसी तरह की पिच चाहते थे. मुझे लगता है क्यूरेटर ने काफी सपोर्ट दिखाया, हम ऐसी ही पिच कंडीशन चाहते थे, मगर जब अच्छा नहीं खेलते तो ऐसे परिणाम आते हैं.”

इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा कि पिच कैसी भी रही हो, 124 रनों का टारगेट चेज किया जा सकता था. गंभीर ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा था. उनका कहना था कि अच्छा डिफेंस और संयम से बैटिंग करके बल्लेबाज रन बना सकते थे.

दूसरी ओर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर पिच के संदर्भ में गौतम गंभीर के समर्थन में बयान दे चुके हैं. गावस्कर का कहना था कि पिच में बहुत ज्यादा खराबी नहीं थी और 124 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रनों पर ढेर हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया ने अनोखे तरीके से की प्रैक्टिस, खिलाड़ी चोटिल तक होने को तैयार! हैरान कर देगा यह ‘गंभीर’ प्लान

[ad_2]
कोलकाता पिच विवाद के बाद गौतम गंभीर ने ये क्या कर दिया, किसी ने नहीं की थी उम्मीद

Parasocial is Cambridge dictionary’s Word of the Year 2025; delulu, slop among new entrants Today World News

Parasocial is Cambridge dictionary’s Word of the Year 2025; delulu, slop among new entrants Today World News

बाबर आजम पर ICC ने जुर्माना लगाया:  श्रीलंका के खिलाफ आउट के बाद बैट स्टंप पर मारा, एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला Today Sports News

बाबर आजम पर ICC ने जुर्माना लगाया: श्रीलंका के खिलाफ आउट के बाद बैट स्टंप पर मारा, एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला Today Sports News