[ad_1]
आईपीएल 2025 के फाइनल के वेन्यू को लेकर चर्चा बनी हुई है. आईपीएल की शुरुआत में ही तय था कि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. हालांकि भारत-पाक तनाव के बाद आईपीएल संस्पेंड होने से अब तय नहीं है कि फाइनल किस मैदान में होगा. ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने जवाब दिया है कि फाइनल पहले से ही तय जगह ईडन गार्डन्स में होगा या नहीं.

गांगुली ने कहा कि “हम लोग कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई के साथ बातचीत चल रही है. फाइनल को यहां से हटाना इतना आसान नहीं है.” भारत-पाक तनाव के बाद से आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था.

इसके बाद बाकी बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी किया गया था. बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ लीग मैचों का ही वेन्यू बताया गया था. जबकि प्लेऑफ्स और फाइनल के लिए अभी तक वेन्यू डिसाइड नहीं किया गया है.

आईपीएल 2025 के बचे लीग मैच बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में कराने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद से ही सवाल उठने लगे थे कि इस सीजन का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा या नहीं?

बता दें कि आईपीएल संस्पेंड होने के बाद से शनिवार को दोबारा शुरू हुआ है. इस सीजन के लीग मैच 27 मई तक खेले जाएंगे. इसके बाद 29 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा. जबकि 1 जून को क्वालीफायर 2 होगा. फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा.
Published at : 17 May 2025 10:28 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
[ad_2]
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 का फाइनल होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने दिया जवाब