[ad_1]
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर मांगों को लेकर धरना देते हुए।
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर हिसार के अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने धरना दिया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस मामले को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
.
वीरवार रात को चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला,और मृत महिला डा. के पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इसके साथ इमरजेंसी विभाग के आगे चिकित्सकों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर वी वांट जस्टिस, डॉक्टर वांट जस्टिस, के नारे लगाए और कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ वीभत्स कांड को लेकर शोक प्रकट किया और मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टरों ने नाट्य मंचन कर मृत डॉक्टर के साथ हुई घटना को दर्शाया। जहां मेडिकल कालेज की डॉक्टरों का नाट्य मंचन और मार्मिक अपील सुनकर इमरजेंसी में आए मरीजों और उनके तीमारदारों सहित वहां मौजूद खड़े लोगों की आंखें मन हो गई।
डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर संसद में बिल पास हो
इस दौरान डॉ. सन्नी ने कहा कि मेडिकल कालेज अग्रोहा के सभी रेजिडेंट डॉक्टर भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय से डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार वीभत्स घटना को लेकर न्याय की मांग करते हैं। इस दौरान धरनारत डॉक्टरों ने कहा कि न्याय न मिलने तक वो अपना धरना जारी रखेंगे।
धरने का नेतृत्व कर रहे हैं डॉक्टर सन्नी ने बताया कि जब आम लोगों की जान बचाने वाला चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा कैसे निश्चित होगी। डॉक्टर सन्नी ने भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर संसद में बिल पास करें और चिकित्सकों की सुरक्षा निश्चित की जाए। केंद्र व राज्य सरकार जल्द से जल्द मृत महिला डॉक्टर के दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए।
[ad_2]
Source link