कोर्ट में पेशी भुगतकर लौट रहे युवक की टांग-बाजू तोड़ी


ख़बर सुनें

अंबाला। शहर के बादशाही बाग के निकट कोर्ट में पेशी भुगतकर लौट रहे युवक पर आधा दर्जन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। रंजिश के चलते हमलावरों ने युवक के सिर पर लोहे की गरारी से वार किए। हमले में युवक का सिर फट गया। इसके बाद लोहे की रॉड और गरारी से हमला कर उसके टांग और बाजू तोड़ दी। खून से लथपथ हालत में युवक को शहर के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने गुरु प्रताप दुर्गा नगर सेक्टर-9 निवासी मोनू के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में मोनू ने बताया कि वह मारपीट के मामले में कोर्ट से पेशी भुगतकर लौट रहा था। पीछे से दो बाइक पर हरजोत उर्फ बाशल, लायलपुर बस्ती निवासी नवदीप, सोबिध व गोनी और गांव सोंडा निवासी विशाल उर्फ भोला आए। आरोपियों ने लोहे की रॉड और गरारी से उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मोनू और हरजोत उर्फ बाशल के बीच गुटबाजी चल रही है। कुछ दिन पहले दोनों का आपस में मानव चौक पर झगड़ा हुआ था। इसमें डीडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी हरजोत उर्फ बाशल को गंभीर चोटें आई थी। हरजोत की शिकायत पर मोनू व उसके दोस्तों के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया था। उसी केस में मोनू की कोर्ट में पेशी थी। यहां से लौटते वक्त हरजोत ने अपने दोस्तों के साथ मोनू पर हमला कर दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

अंबाला। शहर के बादशाही बाग के निकट कोर्ट में पेशी भुगतकर लौट रहे युवक पर आधा दर्जन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। रंजिश के चलते हमलावरों ने युवक के सिर पर लोहे की गरारी से वार किए। हमले में युवक का सिर फट गया। इसके बाद लोहे की रॉड और गरारी से हमला कर उसके टांग और बाजू तोड़ दी। खून से लथपथ हालत में युवक को शहर के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने गुरु प्रताप दुर्गा नगर सेक्टर-9 निवासी मोनू के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में मोनू ने बताया कि वह मारपीट के मामले में कोर्ट से पेशी भुगतकर लौट रहा था। पीछे से दो बाइक पर हरजोत उर्फ बाशल, लायलपुर बस्ती निवासी नवदीप, सोबिध व गोनी और गांव सोंडा निवासी विशाल उर्फ भोला आए। आरोपियों ने लोहे की रॉड और गरारी से उस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मोनू और हरजोत उर्फ बाशल के बीच गुटबाजी चल रही है। कुछ दिन पहले दोनों का आपस में मानव चौक पर झगड़ा हुआ था। इसमें डीडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी हरजोत उर्फ बाशल को गंभीर चोटें आई थी। हरजोत की शिकायत पर मोनू व उसके दोस्तों के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया था। उसी केस में मोनू की कोर्ट में पेशी थी। यहां से लौटते वक्त हरजोत ने अपने दोस्तों के साथ मोनू पर हमला कर दिया। मौके पर भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

.


What do you think?

IND vs ENG: भारत की हार पर अजीत अगरकर का आया बयान, बताया दिल तोड़ देने वाली हार

कार की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत