[ad_1]
Last Updated:
फरीदाबाद की शिव कॉलोनी सेक्टर-3 में 69 दिन से सड़क पर डटे हैं सैकड़ों परिवार. सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद प्रशासन ने की तोड़फोड़. लोग बोले अब घर भी नहीं काम भी नहीं… जाएं तो जाएं कहां? अब उम्मीदें सिर्फ कोर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शिव कॉलोनी सेक्टर-3 में 69 दिन से सड़क पर डटे हैं सैकड़ों परिवार.
- सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद प्रशासन ने की तोड़फोड़.
- लोग बोले अब घर भी नहीं काम भी नहीं.
स्टे ऑर्डर के बाद भी तोड़े गए घर
राजा नाहर सिंह के खानदान ने दी जमीन
स्थानीय महिला साधना ने स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा इसमें साफ लिखा है कि जब तक कोर्ट में मामला चल रहा है तब तक प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगा. फिर भी हमारे घर तोड़े जा रहे हैं. मेरी सास 70 साल पहले ब्याह कर यहां आई थीं. मेरे पति बेलदारी करते हैं. एक एक पैसा जोड़कर हमने घर बनाया है अब सरकार सब छीन रही है.

रामचंद्र वाल्मीकि ने बताया हमारी यह जमीन पहले ग्राम पंचायत की थी लेकिन सरकारी अफसरों ने हमें कहा था कि यहां बस जाओ कोई नहीं हटाएगा.अब वही सरकार जबरदस्ती उजाड़ना चाहती है.
मजदूरी करने वाले अरशद कुरैशी ने दुख जताते हुए कहा स्टे ऑर्डर होते हुए भी प्रशासन ने हमारा मकान गिरा दिया. अब जाएं तो कहां जाएं? लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं रोकी तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल सभी की उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं.
[ad_2]