in

कोर्ट ने लगाया स्टे फिर भी तोड़े जा रहे हैं घर, फरीदाबाद के शिव कॉलोनी के लोगों ने सुनाया अपना दर्द Haryana News & Updates

कोर्ट ने लगाया स्टे फिर भी तोड़े जा रहे हैं घर, फरीदाबाद के शिव कॉलोनी के लोगों ने सुनाया अपना दर्द Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद की शिव कॉलोनी सेक्टर-3 में 69 दिन से सड़क पर डटे हैं सैकड़ों परिवार. सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद प्रशासन ने की तोड़फोड़. लोग बोले अब घर भी नहीं काम भी नहीं… जाएं तो जाएं कहां? अब उम्मीदें सिर्फ कोर…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • शिव कॉलोनी सेक्टर-3 में 69 दिन से सड़क पर डटे हैं सैकड़ों परिवार.
  • सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बावजूद प्रशासन ने की तोड़फोड़.
  • लोग बोले अब घर भी नहीं काम भी नहीं.
फरीदाबाद: फरीदाबाद की शिव कॉलोनी सेक्टर-3 में रहने वाले सैकड़ों परिवार पिछले 69 दिनों से सड़क पर हैं. कभी मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई तो कभी प्रशासन से इंसाफ की उम्मीद की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने धरना शुरू कर दिया और परेशान होकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. बाद में कोर्ट ने मामले में मौजूदा हालात बनाए रखने यानी स्टे का आदेश दिया.

स्टे ऑर्डर के बाद भी तोड़े गए घर

Local18 से बातचीत में कॉलोनी वासियों ने अपना दुख साझा किया और बताया कि सुप्रीम कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाने के बावजूद प्रशासन ने कई घर और दुकानें तोड़ डालीं. स्थानीय निवासी बादल सिंह ने बताया जब प्रशासन आया था तो हमने उन्हें सुप्रीम कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया. बावजूद इसके हमारी दुकानें और मकान गिरा दिए गए. यहां सभी मजदूरी करके पेट पालते हैं. अब अगर दुकान-मकान नहीं रहेंगे तो रोजी-रोटी कैसे चलेगी?

राजा नाहर सिंह के खानदान ने दी जमीन

राजमिस्त्री का काम करने वाले मदनपाल ने कहा मैं 60 साल से यहां रह रहा हूं. राजा नाहर सिंह के खानदान की यह जमीन हमें दी गई थी. हमने खून-पसीने से मकान बनाया लेकिन आज प्रशासन तानाशाही कर रहा है. कोर्ट का आदेश भी इनके लिए कोई मायने नहीं रखता.

स्थानीय महिला साधना ने स्टे ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा इसमें साफ लिखा है कि जब तक कोर्ट में मामला चल रहा है तब तक प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगा. फिर भी हमारे घर तोड़े जा रहे हैं. मेरी सास 70 साल पहले ब्याह कर यहां आई थीं. मेरे पति बेलदारी करते हैं. एक एक पैसा जोड़कर हमने घर बनाया है अब सरकार सब छीन रही है.

#
सरकार जबरदस्ती उजाड़ना चाहती है

रामचंद्र वाल्मीकि ने बताया हमारी यह जमीन पहले ग्राम पंचायत की थी लेकिन सरकारी अफसरों ने हमें कहा था कि यहां बस जाओ कोई नहीं हटाएगा.अब वही सरकार जबरदस्ती उजाड़ना चाहती है.

मजदूरी करने वाले अरशद कुरैशी ने दुख जताते हुए कहा स्टे ऑर्डर होते हुए भी प्रशासन ने हमारा मकान गिरा दिया. अब जाएं तो कहां जाएं? लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं रोकी तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल सभी की उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं.

homeharyana

घर तोड़े जाने पर शिव कॉलोनी के लोगों ने सुनाया अपना दर्द, कहा- तानाशाही है…

[ad_2]

Scale AI’s bigger rival Surge AI seeks up to  billion capital raise, sources say Business News & Hub

Scale AI’s bigger rival Surge AI seeks up to $1 billion capital raise, sources say Business News & Hub

नारनौल में ‘मेरे राम का सजा है दरबार पवनसुत आ जाना’ पर झूमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

नारनौल में ‘मेरे राम का सजा है दरबार पवनसुत आ जाना’ पर झूमे श्रद्धालु haryanacircle.com