in

कोरोना काल में जब लोग घरों में बैठे थे तब भी सेवा में जुटा था राजकुमार : सुषमा भाटिया Latest Haryana News

कोरोना काल में जब लोग घरों में बैठे थे तब भी सेवा में जुटा था राजकुमार : सुषमा भाटिया  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी के विधानसभा चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए राजकुमार भाटिया।

हांसी। कोरोना काल में जब लोग घरों में बैठे थे तब भी राजकुमार जनसेवा में जुटा था। इसी का परिणाम है कि मूलरूप से हांसी के लाल सड़क निवासी राजकुमार भाटिया दिल्ली के आदर्श नगर सीट से भाजपा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। ये बात उनकी बहन सुषमा भाटिया ने कही। उनकी बहन हांसी के मॉडल टाउन में रहती हैं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि आज हमें राजकुमार पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। राजकुमार कॉलेज के समय से ही राजनीति के साथ समाजसेवा में सक्रिय हैं। सबसे बड़ी बात मुश्किलों में भी कभी पीछे नहीं हटे। वह रोटी बैंक के फाउंडर हैं। कोरोना काल में भी लोगों की सेवा करते रहे। उनके पास मजबूत टीम भी है। हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा की। अभी मैं मिलने जाउंगी, फिर उनको हांसी बुलाउंगी।

राजकुमार भाटिया दिल्ली आजादपुर मंडी में आढ़ती का कार्य करते हैं। वे मंडी एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं। उनके चचेरे भाई व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश भाटिया ने बताया कि राजकुमार भाटिया के पिता हांसी में खेतीबाड़ी करते थे। बाद में वह सब्जी मंडी में व्यापार करने लगे। जब राजकुमार 10 वर्ष के थे तब उनका परिवार हांसी से दिल्ली चला गया था। वहां पर दिल्ली की आजादपुर मंडी में आढ़त का काम करने लगे। राजकुमार कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। उसके बाद संघ से जुड़े। कई वर्षों से वह भाजपा में हैं।

वर्ष 2020 में 1500 वोटों से हार गए थे विधानसभा चुनाव

वर्ष 2020 में उन्होंने आदर्श नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह करीब 1500 वोटों से हारे थे। इस बार राजकुमार भाटिया ने आप प्रत्याशी मुकेश कुमार गोयल को 11,432 वोटों से हराकर विजयी होने में कामयाब रहे। उनकी जीत की मुख्य वजह पिछली बार चुनाव हारने के बाद भी हल्के में सक्रिय रहना रहा। जगदीश भाटिया ने बताया कि अक्सर पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राजकुमार हांसी आते रहते हैं। जगदीश भाटिया ने बताया कि विधायक राजकुमार जल्द ही हांसी आकर लोगों से मिलेंगे।

[ad_2]
कोरोना काल में जब लोग घरों में बैठे थे तब भी सेवा में जुटा था राजकुमार : सुषमा भाटिया

Mahendragarh-Narnaul News: कारतूस उपलब्ध कराने का आरोपी काबू  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कारतूस उपलब्ध कराने का आरोपी काबू haryanacircle.com

Gurugram News: घायल बच्ची ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पिता की हालत गंभीर  Latest Haryana News

Gurugram News: घायल बच्ची ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पिता की हालत गंभीर Latest Haryana News