{“_id”:”690cc9e5960caa55d20d4d8d”,”slug”:”video-hsgmc-meeting-postponed-due-to-lack-of-quorum-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोरम पूरा न होने पर टली एचएसजीएमसी की बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में विवाद कम होने की बजाए गहराता ही जा रहा है। इसी विवाद की भेंट वीरवार को होने वाली कमेटी कार्यकारिणी की बैठक भी चढ़ गई तो वहीं 25 नवंबर को ज्योतिसर में व इसके बाद इसी माह के अंत में जींद के धमतान साहिब में होने वाले गुरु तेग बहादुर शहीदी समागमों की तैयारियों को भी झटका लग रहा है।
मुख्यालय में बैठक के लिए कमेटी प्रधान जगदीश सिंह झींडा करीब चार घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन उनके समर्थित छह सदस्यों के अलावा पांच सदस्य नहीं पहुंचे। कोरम पूरा न होने पर बैठक नहीं हो सकी।