कोच ने कहा- रोहित शर्मा नहीं करना चाहते आराम, अब क्या उन्हें मिलेगा रेस्ट? पिछला सीजन रहा था बेहद खराब


मुंबई. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) के ग्रुप राउंडर के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने में कोई समस्या नहीं है. यदि उन्हें जरूरत होगी, तो उन्हें रेस्ट दिया जाएगा, पर शायद वे खुद आराम नहीं करना चाहते. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले सीजन में बेहद ही खराब रहा था. टीम 14 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी थी और वह टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर रही. मौजूदा सीजन की बात करें, तो मुंबई पहले मुकाबले में 3 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है. रोहित को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में भी उतरना है. ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर बीसीसीआई लगातार नजर बनाए हुए है. उसने सभी फ्रेंचाइजी को इसे लेकर हिदायत भी दी है.

रोहित शर्मा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए खुद के आराम दिए जाने पर कुछ नहीं कहा. कोच मार्क बाउचर ने जरूर इस पर टीम की रणनीति साफ की. बाउचर ने कहा, ‘जहां तक रोहित शर्मा को आराम देने की बात है, तो वे टीम के कप्तान हैं. उम्मीद है कि वह इस दौरान शानदार लय में होंगे. उम्मीद है कि वे आराम नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जो भी स्थिति होगी हम उसके अनुकूल काम करेंगे.’ मालूम हो कि रोहित आईपीएल के पिछले सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे. वे 19 की औसत से सिर्फ 268 रन ही बना सके थे.

ऑलराउंडर पर नहीं होगा असर
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क बाउचर ने कहा कि अगर मैं एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकता हूं, तो यह बहुत अच्छा होगा और इसका मतलब है कि अगर वह एक या दो मैचों के लिए आराम करना चाहते हैं, तो मैं ऐसा करूंगा. इसमें कोई समस्या नहीं होगी. टी20 लीग के नए सीजन से लागू किए जा रहे ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी के नियम पर रोहित शर्मा ने कहा कि इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका कम नहीं होगी.

रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली

रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह एक ऑलराउंडर को प्रभावित करेगा या नहीं, क्योंकि एक ऑलराउंडर हमेशा एक ऑलराउंडर ही रहेगा. खेल के किसी भी चरण में कोई फर्क नहीं पड़ता, आपके पास उसे किसी भी समय गेंदबाजी करने या किसी भी समय बल्लेबाजी करने का विकल्प होता है. उन्होंने कहा कि इंपैक्ट खिलाड़ी का इस्तेमाल आप पांचवें या छठे गेंदबाज या एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर कर सकते हैं.

Tags: IPL, IPL 2023, Mark Boucher, Mumbai indians, Rohit sharma

.


What do you think?

मुन्नी के बाद अब SHO ने किया हरियाणा पुलिस को बदनाम, केस में धारा बदलने के लिए मांग रहा था 2 लाख

होंडा भारत में स्वैपेबल बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, ईवी रोडमैप का खुलासा करेगी