in

कोचीन शिपयार्ड के शेयर खरीदने की निवेशकों में मची लूट, 2 हजार के पार पहुंचा भाव Business News & Hub

कोचीन शिपयार्ड के शेयर खरीदने की निवेशकों में मची लूट, 2 हजार के पार पहुंचा भाव Business News & Hub

Cochin Shipyard Limited: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. 13.14 परसेंट की बढ़त के साथ इसके शेयर की कीमत 2,363.30 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गई. बीएसई टर्नओवर चार्ट में भी कोचीन शिपयार्ड के शेयर सबसे ऊपर रहे. आज 648.28 करोड़ रुपये के 29.02 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. पिछले तीन कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयरों में 20 परसेंट की तेजी आई है. 

निवेशकों के फोकस में डिफेंस स्टॉक 

बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद कोचीन शिपयार्ड सहित कई डिफेंस शेयरों को लेकर इस वक्त निवेशकों में उत्साह है, जिनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, डेटा पैटर्न और मिधानी जैसी कई कंपनियां हैं. इनके भी शेयरों में 3 से 6 परसेंट तक का उछाल आया. बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच पिछले एक महीने में डिफेंस स्टॉक में 50 परसेंट तक का उछाल आया है.

यह अभी 66.35  P/E रेश्यो पर कारोबार कर रहा है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का प्रॉफिट 285 करोड़ रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में दर्ज 265 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से लगभग 8 परसेंट ज्यादा है. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी बढ़कर 1,651 करोड़ हो गया है. 

शेयरों में तेजी की क्या है वजह? 

कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं. 13 मई, 2025 को आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, HD हुंडई और कोचीन शिपयार्ड 10,000 करोड़ के एक प्रोजेक्ट पर बात कर रहे हैं. इसके अगले दिन इस पर सफाई देते हुए कोचीन शिपयार्ड ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें भारत सरकार के समुद्री भारत विजन (MIV) 2030 और समुद्री अमृत काल विजन (MAKV) 2047 के तहत जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत को बढ़ावा देने के लिए कइ्र हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. 

इससे पहले अप्रैल में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और दुबई के ड्रायडॉक्स वर्ल्ड के बीच कोच्चि, केरल और गुजरात के वडिनार में शिप रिपेयर फेसिलिटी बनाने के लिए भी एक समझौता हुआ. उस दौरान दुबई के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपप्रधानमंत्री हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद भारत के दौरे पर थे.

फरवरी 2025 में, कोचीन शिपयार्ड ने भारत में जहाजों की मरम्मत, मेंटेनेंस और निर्माण के लिए कंटेनर शिपिंग दिग्गज AP Moller-Maersk के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

मैन इंडस्ट्रीज के शेयर बने तूफान, कंपनी को मिला 1150 करोड़ का ऑर्डर तो 400 पार पहुंचा भाव


Source: https://www.abplive.com/business/cochin-shipyard-limited-shares-on-thursday-jumped-13-14-percent-to-hit-an-intraday-high-of-2363-rupees-2957259

चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंची:  ₹3,695 बढ़कर ₹1,04,675 प्रति किलो बिक रही, सोना ₹1,416 महंगा हुआ Business News & Hub

चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंची: ₹3,695 बढ़कर ₹1,04,675 प्रति किलो बिक रही, सोना ₹1,416 महंगा हुआ Business News & Hub

जुड़वा बच्चों को लेकर आउटिंग पर निकलीं श्रद्धा, बीच किनारे ढाया कहर Latest Entertainment News

जुड़वा बच्चों को लेकर आउटिंग पर निकलीं श्रद्धा, बीच किनारे ढाया कहर Latest Entertainment News