in

कोई नहीं जान पाएगा आपका नंबर! Whatsapp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर Today Tech News

कोई नहीं जान पाएगा आपका नंबर! Whatsapp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप देश में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है. ज्यादातर लोग मैसेज, फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स को भेजने या रिसीव करने के लिए व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करते हैं. वहीं व्हाट्सऐप पर बात करते समय दोनों लोगों को एक दूसरे का नंबर शो होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, दरअसल, व्हाट्सऐप जल्द ही एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च करने वाला है जिसकी बाद कोई भी आपका नंबर नहीं जान पाएगा. आइए जानते हैं डिटेल में.

#

कैसे काम करेगा नया फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp के Android और iOS बीटा वर्जन में इस यूजरनेम वाले प्राइवेसी फीचर को देखा गया है. बता दें कि यह नया फीचर Instagram, Facebook और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजरनेम फीचर की तर्ज पर ही कार्य करता है. इस फीचर में यूजर्स को मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देता है. ऐसे में लोग वाट्सऐप यूजर को यूजरनेम के जरिए सर्च कर पाएंगे. यह फैसला दुनियाभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए लिया है.

बिना मोबाइल नंबर के होगी चैटिंग

WhatsApp में पहले ग्रुप में कई लोग जुड़े रहते थे. ग्रुप में लोग एक दूसरे के नंबर आसानी से देख सकते थे. लेकिन अब इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद आप ग्रुप के किसी भी मेंबर का फोन नंबर नहीं जान पाएंगे. वहीं नंबर के स्थान पर अब आपको उसका यूजरनेस दिखाई देगा.

यूजरनेम से होगी पहचान

इस नए फीचर के आने के बाद मोबाइल नंबर के स्थान पर अब यूजरनेस ही लोगों की पहचान बताएगा. बता दें कि वाट्सऐप चैटिंग के साथ ही यूजर्स को UPI सर्विस भी ऑफर करता है. ऐसे में अगर किसी अनजान शख्स को आपका मोबाइल नंबर पता चल गया तो आपको कॉल करके परेशान किया जा सकता है. इसीलिए अब इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद लोगों के मोबाइल नंबर सेफ हो जाएंगे.

#

यह भी पढ़ें:

दुबई में कितनी है Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत! जानें भारत से सस्ता या महंगा

[ad_2]
कोई नहीं जान पाएगा आपका नंबर! Whatsapp ला रहा नया प्राइवेसी फीचर

1985 Air India bombing: Hitman given life sentence in Canada for murder of suspect in 2022 Today World News

1985 Air India bombing: Hitman given life sentence in Canada for murder of suspect in 2022 Today World News

Dadri: सीसीटीवी तोड़ने का आरोप, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पीटा; स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने काटा बवाल  Latest Haryana News

Dadri: सीसीटीवी तोड़ने का आरोप, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पीटा; स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने काटा बवाल Latest Haryana News