[ad_1]
Last Updated:
कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर क्यूट फोटोज की सीरीज के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया. इससे पहले उनका रिश्ता करण कुंद्रा संग था. दोनों ने सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में साथ काम किया था, लेकिन शो के ऑफ एयर होते ही उनका ब्रेकअप हो गया था.
नई दिल्ली. कृतिका कामरा ने बीते दिन क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया. एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर कर गौरव को डेट करने की खबरों को कंफर्म कर दिया है. क्रिकेट होस्ट संग रिलेशनशिप से पहले एक्टर करण कुंद्रा के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा था. दोनों की मुलाकात सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ के सेट पर हुई थी और सीरियल में साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और फिर दोनों ने कई साल तक डेट किया था.
कृतिका कामरा और करण कुंद्रा का रिश्ता टीवी जगत के सबसे चर्चित रिश्तों में से एक था. ‘कितनी मोहब्बत है’ का लीड कपल सीरियल के दौरान सा डेट करने लगा था, लेकिन इसके ऑफ एयर होते ही उनका रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस ने करण संग अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं थी और न ही दोनों की कभी लड़ाई हुई थी.
क्यों हुआ था कृतिका कामरा और करण कुंद्रा का ब्रेकअप?
एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों बस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे. वो दोनों अपने-अपने शो पर काम करने लगे थे और अपने काम में व्यस्त होने की वजह से उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं क्योंकि वो एक साथ समय नहीं बिता पाते थे. साल 2009 में दोनों के सीरियल की शुरुआत हुई थी और शो ‘कितनी मोहब्बत है’ के साल 2012 में ऑफ एयर होते ही उनका रिश्ता भी टूट गया.
शो खत्म होते ही कृतिका-करण का टूटा था रिश्ता
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कृतिका कामरा ने कहा था, ‘मेरे और करण के अलग होने की कोई खास वजह नहीं है. हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ. हम दोनों अपने-अपने नए शोज में बहुत व्यस्त हो गए थे और इसका असर हमारे रिश्ते पर पड़ा. यह वाकई दुख की बात है कि हम अपने रिश्ते का ख्याल नहीं रख पाए. हमारे बीच भावनात्मक जुड़ाव था, हम हमेशा साथ रहते थे, लेकिन उसने मुझे कभी प्रपोज नहीं किया और मुझे खुशी है कि उसने ऐसा नहीं किया’.
इस बारे में एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उनका रिश्ता कभी ऑफिशियल तरीके से खत्म भी नहीं हुआ था कि वो ब्रेकअप कर रहे हैं. बस वो अलग औऱ दूरियां आ गई. हालांकि आज भी करण कुंद्रा और कृतिका कामरा के बीच मजबूत दोस्ती का रिश्ता है.
कृतिका के बाद अनुषा को करण ने दिया धोखा!
कृतिका से ब्रेकअप के बाद करण ने अनुषा दांडेकर को डेट किया. अनुषा ने करण पर चीटिंग के आरोप लगाए थे और दोनों के ब्रेकअप के बाद से एक्टर तेजस्वी प्रकाश के साथ हैं.
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
[ad_2]
‘कोई झगड़ा नहीं था’, कृतिका कामरा ने एक्स करण कुंद्रा से ब्रेकअप पर तोड़ी थी चुप्पी, रिश्ता टूटने की बताई थी वजह

