in

कॉलेज-स्टूडेंट्स को ₹19,500 का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा गूगल: AI प्रो प्लान में 2 TB स्टोरेज, Veo 3 भी मिलेगा; जानें इसे क्लेम करने की प्रोसेस Business News & Hub

कॉलेज-स्टूडेंट्स को ₹19,500 का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा गूगल:  AI प्रो प्लान में 2 TB स्टोरेज, Veo 3 भी मिलेगा; जानें इसे क्लेम करने की प्रोसेस Business News & Hub

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये इमेज AI से जनरेट की गई है।

गुगल अब भारतीय कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने प्रीमियम गूगल AI प्रो प्लान का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देगा। इसकी कीमत 19,500 रुपए सालाना है। ये 18 साल से ऊपर के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है। ऑफर 15 सितंबर 2025 तक वैलिड है।

इस प्लान में स्टूडेंट्स को जेमिनी 2.5 Pro जैसे एडवांस्ड AI टूल्स, 2TB क्लाउड स्टोरेज से लेकर वीडियो बनाने के लिए Veo 3 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यहां हम सवाल-जवाब में पूरी डिटेल्स बता रहे हैं..

सवाल 1: इस Gemini AI Pro प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

जवाब: इस प्लान में शामिल है…

  • जेमिनी 2.5 Pro: ये गुगल का सबसे पावरफुल AI मॉडल है। ये निबंध लिखने, कोडिंग प्रॉब्लम सॉल्व करने, एग्जाम की तैयारी और यहां तक कि जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस में मदद करता है।
  • 2TB क्लाउड स्टोरेज: गूगल ड्राइव, फोटोज और जीमेल में यह स्टोरेज इस्तेमाल होता है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स और दूसरी फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
  • Veo 3 फास्ट: यह AI-पावर्ड टूल टेक्स्ट और इमेज से 8 सेकंड की फोटोरियलिस्टिक वीडियो बना सकता है। इसमें डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स भी शामिल होंगे। यह क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में काम आएगा।
Veo 3 टूल से आप टेक्स्ट से रियल दिखने वाले वीडियो बना सकते हैं।

Veo 3 टूल से आप टेक्स्ट से रियल दिखने वाले वीडियो बना सकते हैं।

  • NotebookLM: इस फीचर के साथ स्टूडेंट्स पूरी टेक्स्टबुक्स को एनालाइज कर आसान नोट्स बना सकते हैं, प्रैक्टिस टेस्ट बना सकते हैं और अपनी स्टडी मटेरियल को पॉडकास्ट में बदल सकते हैं ताकि कहीं भी कभी भी सुनकर सीख सकें। इसमें नोटबुक्स और सोर्सेज के लिए 5 गुना ज्यादा लिमिट भी मिलेगी।
  • डीप रिसर्च: यह टूल डिटेल्ड एकेडमिक रिपोर्ट्स और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में मदद करेगा। ये जटिल सवालों के जवाब ढूंढने, रिपोर्ट्स तैयार करने और प्रोजेक्ट्स के लिए जानकारी इकट्ठा करने में सहायक है।
  • जेमिनी लाइव: ये गूगल का एक AI-पावर्ड फीचर है जो रियल-टाइम में बातचीत और ब्रेनस्टॉर्मिंग की सुविधा देता है। ये स्टूडेंट्स को प्रेजेंटेशन की प्रैक्टिस, जॉब इंटरव्यू की तैयारी या किसी टॉपिक पर आइडियाज डिस्कस करने में मदद करता है। इससे स्टूडेंट्स को कॉन्फिडेंस के साथ अपनी स्किल्स सुधारने में आसानी होती है।

गूगल वर्कस्पेस में AI इंटीग्रेशन: जीमेल, डॉक्स और शीट्स जैसे ऐप्स में जेमिनी AI की मदद से स्टूडेंट्स लिखने, डेटा एनालिसिस और ऑर्गनाइजेशन में तेजी ला सकते हैं।

व्हिस्क एनिमेट: इस टूल से स्टूडेंट्स स्टिल इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। गूगल का यह फीचर स्टूडेंड्स के क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद यूजफुल हो सकता है।

सवाल 2: इस ऑफर को कैसे क्लेम करें?

जवाब: स्टूडेंट्स को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

गूगल की ऑफिशियल जेमिनी फॉर स्टूडेंट्स वेबसाइट (gemini.google/students) पर जाएं और अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट से साइन इन करें। “वेरिफाई स्टूडेंट स्टेटस” बटन पर क्लिक करें।

अपने कॉलेज या स्कूल के वेब पोर्टल के जरिए लॉगिन करें और स्टूडेंट स्टेटस वेरिफाई करने के लिए कॉलेज ID, क्लास शेड्यूल, या ट्यूशन रेसिप्ट जैसे दस्तावेज अपलोड करें।

ऑफर के लिए कोई चार्ज नहीं है, लेकिन आपको एक पेमेंट मेथड जोड़ना होगा। गुगल ऑफर खत्म होने से पहले रिमाइंडर ईमेल भेजेगा, ताकि आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकें।

सवाल 3: इस ऑफर की समय सीमा और शर्तें क्या हैं?

जवाब: ये ऑफर 15 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। एक साल बाद अगर स्टूडेंट्स सब्सक्रिप्शन जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें 1,950 रुपए प्रति महीना देना होगा। गूगल इसकी समाप्ति से पहले रिमाइंडर ईमेल भेजेगा ताकि स्टूडेंट्स चाहें तो सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकें। यह ऑफर सिर्फ 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स के लिए है, जो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं।

सवाल 4: क्या ये ऑफर सिर्फ भारत के लिए है?

जवाब: फिलहाल ये ऑफर भारत के स्टूडेंट्स के लिए है, लेकिन गूगल ने कुछ और देशों (जैसे यूएस, यूके, जापान, ब्राजील, और इंडोनेशिया) में भी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए 15 महीने का मुफ्त जेमिनी AI प्रो प्लान ऑफर किया है। भारत में ये ऑफर केवल 12 महीने के लिए है।

सवाल 5: गूगल ऐसा ऑफर क्यों दे रहा है?

जवाब: गूगल का मकसद डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना और स्टूडेंट्स को AI टूल्स के जरिए उनकी पढ़ाई और क्रिएटिविटी में मदद करना है। कंपनी का मानना है कि ये टूल्स स्टूडेंट्स को स्मार्ट और तेजी से सीखने में मदद करेंगे। साथ ही, गूगल इस ऑफर के जरिए अपने AI इकोसिस्टम को स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर करना चाहता है, ताकि भविष्य में वो इसके लॉन्ग-टर्म यूजर्स बनें।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/google-premium-ai-tools-free-to-college-students-135459372.html

Sunil Chhetri says ISL pause is concerning, India’s football ecosystem is ‘scared’ Today Sports News

Sunil Chhetri says ISL pause is concerning, India’s football ecosystem is ‘scared’ Today Sports News

Death toll from southern Syria violence rises to 248: Syrian Observatory for Human Rights Today World News

Death toll from southern Syria violence rises to 248: Syrian Observatory for Human Rights Today World News