[ad_1]
Last Updated:
Agrwal College stabbing Case: बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीकॉम छात्र की चाकू मारकर हत्या, परिवार ने जताया आक्रोश. साल 2020 में भी इसी कॉलेज में हो चुकी है निकिता तोमर की हत्या.
अग्रवाल कॉलेज के छात्र की चाकू मारकर हत्या.
हाइलाइट्स
- बीकॉम छात्र की बल्लभगढ़ में चाकू मारकर हत्या.
- परिवार ने हिमांशु पर हमले का आरोप लगाया.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
विकास झा/फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अग्रवाल कॉलेज के बाहर गुरुवार को बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र मात्र 18 साल थी और वह गर्ग कॉलोनी का रहने वाला था. परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते उस पर पूरे घर की उम्मीदें टिकी थीं.
पिता संतोष कुमार की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. उनका कहना है कि उन्हें एक फोन कॉल से इस भयावह घटना की जानकारी मिली. जब वह अस्पताल पहुंचे तो बेटा जिंदगी की जंग हार चुका था. संतोष का आरोप है कि हिमांशु नाम के युवक ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया, और ये सब कुछ एक दिन पहले की कहासुनी का नतीजा था.
घटना के चश्मदीद बताते हैं कि छात्र जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला, कुछ लड़कों से उसकी बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि लगभग 12 से 14 लड़कों ने उसे घेर लिया और चाकू से कई वार किए. खून से लथपथ छात्र वहीं गिर पड़ा, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर भी इसी कॉलेज के छात्र हैं.
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं है, बल्कि कॉलेज सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल भी है. याद दिला दें कि साल 2020 में निकिता तोमर की भी इसी कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब भी सवाल उठे थे, गुस्सा फूटा था लेकिन समय के साथ सब धुंधला पड़ गया. आज फिर वही कहानी दोहराई गई है.
मृतक छात्र का परिवार गहरे सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब इलाके में डर और गुस्से का माहौल है. छात्रों में आक्रोश है, और परिजन बस यही पूछ रहे हैं—क्या कॉलेज अब पढ़ाई का मंदिर रह गया है या अपराधियों की पनाहगाह बन चुका है?
[ad_2]