in

कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, दूध ₹2 महंगा हुआ: अप्रैल में रिकॉर्ड ₹2.37 लाख करोड़ GST कलेक्शन, जोमैटो की 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद Business News & Hub

कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, दूध ₹2 महंगा हुआ:  अप्रैल में रिकॉर्ड ₹2.37 लाख करोड़ GST कलेक्शन, जोमैटो की 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update, Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Commercial Cylinder, Milk Price, GST Collection

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर दूध और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत से जुड़ी रही। गुरुवार से अमूल का दूध 2 रुपए महंगा और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। वहीं, ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में सफर नहीं कर सकेंगे।

सरकार ने अप्रैल 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 2.37 लाख करोड़ रुपए जुटाए। सालाना आधार पर इसमें 12.6% की बढ़ोतरी हुई है। ये GST कलेक्शन का रिकॉर्ड है। इससे पहले हाईएस्ट जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड अप्रैल 2024 में बना था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • मारिको और गोदरेज प्रॉपर्टीज के तिमाही के परिणाम आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, दूध के दाम बढ़े: वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, आज से हुए 5 बदलाव

नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। गुरुवार से अमूल का दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं, ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा, अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में सफर नहीं कर सकेंगे।

वहीं, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गईं। पहले ये ₹1762 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹17 घटकर ₹1851.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1868.50 थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. GST कलेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड: पिछले साल की तुलना में 12.6% की बढ़ोतरी, अप्रैल 2025 में 2.37 लाख करोड़ रुपए का राजस्व

सरकार ने अप्रैल 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 2.37 लाख करोड़ रुपए जुटाए। सालाना आधार पर इसमें 12.6% की बढ़ोतरी हुई है। ये GST कलेक्शन का रिकॉर्ड है।

इससे पहले हाईएस्ट जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड अप्रैल 2024 में बना था। तब सरकार ने 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। गुरुवार 1 मई को सरकार ने GST के आंकड़े जारी किए हैं।

सरकार ने इस दौरान डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से 1.90 लाख करोड़ टैक्स वसूला है। सालाना आधार पर इसमें 10.7% की ग्रोथ हुई है। वहीं, इम्पोर्ट के जरिए 46,913 करोड़ GST सरकार ने जुटाया है। एक साल में इसमें 20.8% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जोमैटो ने 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद की: 4 महीने पहले लॉन्च की थी; अब ब्लिंकिट के बिस्ट्रो पर फोकस कर रही कंपनी

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (इटर्नल) ने 15 मिनट में क्विक डिलीवरी सर्विस को बंद कर दिया है। यह फीचर चार महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। इसे बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में हैवी एडवर्टाइजमेंट के साथ पेश किया गया था।

जोमैटो क्विक, यूजर्स को 2 किलोमीटर के दायरे में 15 मिनट के अंदर रेडी-टू-ईट फूड ऑप्शन देता था। कंपनी सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रेस्तरां पार्टनर्स की कमी और प्रोडक्ट-मार्केट फिट (PMF) के सही न होने से क्विक डिलीवरी सर्विस में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 753% बढ़ा: चौथी तिमाही में ये ₹3,845 करोड़ रहा, ₹1.30 डिविडेंड देगी कंपनी

अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 753% बढ़कर ₹3,845 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 451 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस मुनाफे में अडाणी विल्मर (AWL) में 13.5% हिस्सेदारी की बिक्री से मिले 3,286 करोड़ रुपए शामिल है, इसलिए 753% की ग्रोथ दिख रही है। इस वन टाइम गेन को हटा दें तो मुनाफा सालाना आधार पर केवल 24% ही बढ़ा है। यानी, कंपनी की ग्रोथ धीमी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. ड्रिफ्ट मोड वाली पहली लैम्बॉर्गिनी टेमेरारियो लॉन्च, कीमत ₹6 करोड़: 343kmph की स्पीड से दौड़ सकती है स्पोर्ट्स कार, मैक्लारेन 750 से मुकाबला

लैंबॉर्गिनी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपर स्पोर्ट्स कार टेमेरारियो लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम पैन इंडिया कीमत 6 करोड़ रुपए रखी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इसे हुराकैन की जगह उतारा गया है, जिसे 2024 में बंद कर दिया गया था।

इसमें कंपनी की हुराकैन वाले नेचुरली एस्पिरेटेड नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन की जगह ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप दिया गया है, जो 40% की ज्यादा परफॉरमेंस देता है। कंपनी का दावा है कि कार 343 की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। खास बात ये है कि यह ड्रिफ्ट मोड वाली कंपनी की पहली स्पोर्ट्स कार है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. स्कोडा और फॉक्सवैगन ने 47,285 गाड़ियां वापस बुलाईं: दोनों कंपनियों के 5 मॉडल्स के रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट, फ्री में पार्ट्स बदले जाएंगे

स्कोडा इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया ने तकनीकी खराबी के कारण भारत में बनाई गईं अपनी 47 हजार से ज्यादा गाड़ियों को वापस बुलाया है। फ्रांसिसी कार मैकर कंपनियों के इस रिकॉल में 24 मई 2024 से 1 अप्रैल 2025 के बीच बनाए गए मॉडल शामिल हैं।

इसमें स्कोडा की स्लाविया, कुशाक और कायलाक की 25,722 गाड़ियां और फॉक्सवैगन की वर्टस और टाइगुन की 21,513 यूनिट शामिल हैं। कंपनियों ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) को बताया कि रिकॉल की गई गाड़ियों में रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट की पहचान की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद था तो बुधवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-petrol-diesel-price-today-commercial-cylinder-milk-price-gst-collection-134946462.html

जुरेल के सिक्स से बॉल गुम, मैच रुका:  पिंक जर्सी में उतरी राजस्थान, रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की, मैच में छूटे कई कैच Today Sports News

जुरेल के सिक्स से बॉल गुम, मैच रुका: पिंक जर्सी में उतरी राजस्थान, रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की, मैच में छूटे कई कैच Today Sports News

Trump administration asks Supreme Court to strip legal protections from 350,000 Venezuelan migrants Today World News

Trump administration asks Supreme Court to strip legal protections from 350,000 Venezuelan migrants Today World News