in

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के इंडिया टॉपर सक्षम गौतम ने हासिल किए 99.99% अंक, खोला इसका राज Haryana News & Updates

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के इंडिया टॉपर सक्षम गौतम ने हासिल किए 99.99% अंक, खोला इसका राज Haryana News & Updates

[ad_1]

अनिल राठी
फरीदाबाद.
सक्षम गौतम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में ऑल इंडिया में फर्स्‍ट रैंक हासिल की है. ऐसा इतिहास रचते हुए उन्‍होंने अपने माता-पिता का नाम पूरे देश में रोशन किया है. इस परीक्षा में ऑल इंडिया से 1 लाख से अधिक छात्रों ने लिया था. इस मुकाम को हासिल करने के लिए सक्षम ने लगातार कड़ी मेहनत और संघर्ष कर चुनौतियों को स्वीकार किया. रोशन ने बताया कि मेरी पहले से ही रुचि थी कि मैं कानून क्षेत्र में कुछ करूं तो मैंने दसवीं कक्षा से ही क्‍लेट की तैयारी शुरू कर दी थी. पहले एक-दो घंटे ही इसकी तैयारी करता था. लेकिन बाद में मैंने सबकुछ छोड़कर पूरा फोकस परीक्षा पर ही रखा.

फरीदाबाद के सेक्टर 29 के रहने वाले सक्षम गौतम ने क्‍लैट की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. आपको बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए देश की चुनिंदा सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी टेस्ट देते हैं. इसी परीक्षा में सक्षम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार परिणामों में उन्हें सफलता हाथ लगी. सक्षम ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में जहां युवा सोशल मीडिया पर पूरे तरीके से निर्भर होते जा रहे हैं; वे भी इसमें फंस सकते थे.

ये भी पढ़ें: दूल्हे को आते देख दुल्हन शरमाई, धीरे से नजर उठाकर देखा, अचानक चिल्लाकर बोली- शादी नहीं करूंगी 

सोशल मीडिया को पूरे तरीके से दरकिनार कर दिया
सक्षम ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया, रील्‍स, स्‍टेट्स, डीपी और वीडियोज आदि से पूरी तरह दूरी बना कर रखी हुई है. यह सब टाइम पास के लिए भी यूज नहीं किया. उन्होंने परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया को पूरे तरीके से दरकिनार करते हुए एकाग्रता से पढ़ाई की और इस मुकाम को हासिल किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को यदि सही ढंग से हमारे देश के युवा इस्तेमाल करें तो वह भी एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं. अमूमन देखा जाता है कि सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले युवा उसी के मायाजाल में फंसकर रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्‍ट पुरानी बात, अब बैंक खातों से सीधे उड़ाई रकम, नहीं होगा यकीन

बेहतर समझ और काबिलियत हासिल करूंगा
हालांकि सक्षम के पूरे परिवार में इंजीनियरिंग पढ़ाई करने वाले लोग हैं लेकिन सक्षम ने अपना रास्ता खुद एक नई दिशा को चुना है और आगे भी वह इसी रास्ते पर चलकर नए मुकाम को हासिल करेंगे. उन्‍होंने कहा कि मैंने अपने रास्‍ते बंद नहीं किए हैं. मैं कॉलेज की पढ़ाई से और बेहतर समझ और काबिलियत हासिल करूं, इस पर फोकस बनाया है. कॉलेज की छूट या फिर सोशल मीडिया एडिक्‍शन से युवा अक्‍सर अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और आखिरकार उन्हें निराशा हाथ लगती है. उन्होंने देश के युवाओं के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश के युवा यदि अपना दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो वह भी एकाग्रता और दृढ़ता से पढ़ाई कर हासिल कर सकते हैं.

Tags: Faridabad News, Faridabad news today, Haryana news, Haryana News Today

[ad_2]

Amazon-Flipkart की बढ़ी मुश्किल! ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CCI – India TV Hindi Today Tech News

Amazon-Flipkart की बढ़ी मुश्किल! ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CCI – India TV Hindi Today Tech News

The Onion’s bid for Infowars is still in Court as Judge reviews auction Business News & Hub

The Onion’s bid for Infowars is still in Court as Judge reviews auction Business News & Hub