in

कॉपी नहीं थी ‘लापता लेडीज’ की कहानी, आरोपों के बाद राइटर ने सबूत के साथ बताई सच्चाई – India TV Hindi Latest Entertainment News

कॉपी नहीं थी ‘लापता लेडीज’ की कहानी, आरोपों के बाद राइटर ने सबूत के साथ बताई सच्चाई – India TV Hindi Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
लापता लेडीज

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया था कि किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ अरबी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ से कॉपी की गई है। इसके बाद उन्होंने कुछ सीन की तुलना करना शुरू कर दिया जो काफी हद तक एक जैसे लग रहे थे। अब ‘लापता लेडीज’ के लेखक बिप्लब गोस्वामी ने अपनी फिल्म के ‘बुर्का सिटी’ से कॉपी किए जाने के आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक बयान के साथ-साथ अपनी स्क्रिप्ट रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज भी शेयर किए हैं। साथ ही इस फिल्म के बारे में कई खुलासे भी किए हैं।

#

लापता लेडीज का हर सीन है ओरिजिनल

अपने बयान में गोस्वामी ने लिखा, ‘लापता लेडीज की स्टोरी पर कई सालों तक काम किया गया था। मैंने सबसे पहले 3 जुलाई, 2014 को स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ फिल्म का रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पूरी कहानी को ‘टू ब्राइड्स’ के नाम से रजिस्टर किया गया था। इस रजिस्ट्रेशन कॉपी में भी एक सीन है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि दूल्हा गलत दुल्हन को घर लाता है और घूंघट के कारण उससे यह गलती हो जाती है, जिसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास होता है। इसके बाद वह अपनी पत्नी को ढंढूने लगता है। यहीं से कहानी आगे बढ़ती है। मैंने खुद हर सीन बहुत अच्छे से सोचकर लिखा है।’

#

सामाजिक मुद्दे पर बनी है लापता लेडीज

#

बिप्लब गोस्वामी ने आगे बताया कि उन्होंने 30 जून, 2018 को SWA के साथ फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट ‘टू ब्राइड्स’ रजिस्टर कराई थी। उसी साल फिल्म की स्क्रिप्ट को सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला था। गोस्वामी ने अपने बयान में आगे लिखा, ‘घूंघट प्रथा की वजह से दुल्हन की गलत पहचान होती है, कहानी को पेश करने का तरीका थोड़ा पुराना है क्योंकि सदियों पहले विलियम शेक्सपियर, अलेक्जेंड्रे डुमास और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे लेखकों ने ऐसी कुछ खास कहानी हमारे समाने पेश की थी। लापता लेडीज वो फिल्म है जो समाज को समाज को सच्चाई का आईना दिखाता है। कहानी, डायलॉग, किरदार और सीन्स सभी हमने लिखे हैं। हमारी स्टोरी, किरदार और डायलॉग 100% ओरिजिनल हैं। साहित्यिक चोरी का कोई भी आरोप पूरी तरह से झूठ है। एक लेखक के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि उसकी मेहनत को इस तरह से अपमानित किया जा रहा है, जबकि पूरी फिल्म मैंने अपनी टीम के साथ दिन-रात एक करके बनाई है। धन्यवाद।’



[ad_2]
कॉपी नहीं थी ‘लापता लेडीज’ की कहानी, आरोपों के बाद राइटर ने सबूत के साथ बताई सच्चाई – India TV Hindi

गर्मियों में रोजाना 1 गिलास पिएं सौंफ का पानी, इन बीमारियों से मिल जाएगी छुट्टी Health Updates

गर्मियों में रोजाना 1 गिलास पिएं सौंफ का पानी, इन बीमारियों से मिल जाएगी छुट्टी Health Updates

इंडियन आइडल 15 का विजेता कौन होगा? शुरू हुई ट्रॉफी पाने की आखिरी लड़ाई, 6 में से रेस में सबसे आगे है इनका नाम Latest Entertainment News

इंडियन आइडल 15 का विजेता कौन होगा? शुरू हुई ट्रॉफी पाने की आखिरी लड़ाई, 6 में से रेस में सबसे आगे है इनका नाम Latest Entertainment News