in

कैसे हुई थी राघव-परिणीति की पहली मुलाकात? ‘Aap Ki Adalat’ में सुनाया दिलचस्प किस्सा – India TV Hindi Politics & News

कैसे हुई थी राघव-परिणीति की पहली मुलाकात? ‘Aap Ki Adalat’ में सुनाया दिलचस्प किस्सा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

नई दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा और फिल्म स्टार परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल हुई अपनी शादी के बाद खुल कर पहली बार रजत शर्मा के ‘आप की अदालत’ शो में  इंटरव्यू दिया। दोनों ने खुलासा किया, कैसे वे पहली बार लंदन में मिले, पंजाब में दोस्ती हुई और आखिरकार उदयपुर में एक रंगारंग समारोह में उन्होंने शादी कर ली। परिणीति और राघव चड्ढा ने बताया कि कैसे उन्हें अपने सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर गुरुद्वारों और दूसरी जगहों पर  लोगों की नजरों से बचकर मिलना पड़ा। उन्होंने ये भी बताया कि शादी का फैसला करने से पहले कैसे वे एक बार एक दोस्त के फार्म पर मिले थे। ‘आप की अदालत’ में राघव चड्ढा एवं परिणीति चोपड़ा एपिसोड का आज सुबह 10 बजे और रात 10 बजे पुनर्प्रसारण होगा।

परिणीति ने यह भी खुलासा किया कि जब वह यशराज फिल्म्स में इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं, तो एक्टर रणवीर सिंह ने उन्हें ‘शीला की जवानी’ की धुन पर कुछ डांस स्टेप करते हुए देखा था। रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या वह अभिनेत्री बनना चाहती हैं। बाद में आदित्य चोपड़ा ने उनके साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया, जिसकी शुरुआत ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से हुई। राघव चड्ढा ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि उस फिल्म में परिणीति के किरदार का नाम डिंपल चड्ढा था। परिणीति ने जवाब दिया, ‘हां, इनके एक भाई ने मुझसे कहा था कि तुम एक दिन चड्ढा परिवार की सदस्य बनोगी’।

पहली मुलाकात

परिणीति ने ‘आप की अदालत‘ में बताया कि कैसे वह पहली बार लंदन में एक पुरस्कार समारोह के दौरान राघव चड्ढा से मिली थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं वहां एंटरटेनमेंट में आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड लेने गई थी, और वह (राघव) पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस में पुरस्कार लेने आए थे।’

परिणीति ने कहा, ‘मैं राघव को नहीं जानती थी। मेरे भाई उनके बहुत बड़े फैन थे। मेरे भाई शिवांग ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा। मैंने आयोजकों से कहा कि मैं राघव से मिलना चाहती हूं। राघव मेरे पीछे बैठे थे। मैं उसके पास गई। मैंने कहा, ‘नमस्ते, मैं परिणीति हूं, मेरे भाई आपके बहुत बड़े फैन  हैं’। उन्होंने कहा, ‘हाऊ स्वीट’। उन्होंने आगे कहा, ‘हम मिलेंगे’। मैंने कहा, ‘ज़रूर, हम मुंबई में मिलेंगे।’ राघव ने जवाब दिया: ‘कल यहीं क्यों नहीं मिलते? मैं दंग रह गई।’

परिणीति चोपड़ा: ‘मैंने कहा ओके। अगली सुबह 3 मैनेजर्स को मैं साथ लेकर गई, वो भी आयोजकों के साथ आए। कुल 10-12 लोग टेबल पर थे। ऐसा नहीं लगता था कि कोई डेट है। पूरी पलटन थी, साथ में। ये क्या हो रहा है? अब फिल्मी कहानी शुरू हुई। हम पूरी दुनिया की बातें कर रहे थे, मैंने उन्हें बताया कि मैं मेडिटेशन, स्कूबा डाइविंग करती हूं। एक घंटा बीत गया। अचानक इसे भूख लगी, एकदम से उठा, गया, और प्लेट में पूरा खाना भर के वापस आ गया। मैंने सोचा, पहली बार मिले हैं, नॉर्मली, पहली मुलाकात में हम अपने आपको एक्सपोज़ नहीं करते, मैंने कहा, यार, ये तो बड़ा सही बंदा है।’

परिणीति ने कहा: ‘अब फिल्मी मोमेंट शुरू हुआ। ये प्लेट लेकर आए और खाना शुरू किया। मैं उसे देख रही थी। मेरे दिमाग में एक घंटी बजी। मैंने सोचा, ‘मैं इसी शख्स से शादी करूंगी’। कहानी में ट्विस्ट था। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। देखने में इतना हैंडसम है। खाने-पीने का इंटरेस्ट भी मैच हो गया था तब तक। ये मीटिंग खत्म हुई, और मैं अपने कमरे में गई और गूगलिंग शुरू की – Who is Raghav Chadha? Is Raghav Chadha married? फिर ‘मेन’ सवाल, राघव चड्ढा की उम्र क्या है? सारे जवाब सही आए। पता चला, ये सांसद हैं, राज्य सभा से। ये मैंने गूगल करके जाना ठीक से, Anyway guys, मैंने बहुत गूगलिंग की, तो मैंने सोचा, ब्याह तो मैं इनाली करांगी।’

रजत शर्मा: राघव, क्या आप परिणीति चोपड़ा को और उनकी फिल्मों के बारे में जानते थे?

राघव चड्ढा: ‘मुझे बिलकुल पता था। इन्होंने जब कहा सुबह मिलते हैं, तो मैंने भी कहा, मिल लिया जाए, मौक़े पे चौका मारा जाए। उसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। जब भारत वापस आईं, तो सीधे पंजाब आईं शूटिंग के लिए, जहां मैं काम कर रहा था, हमारी सरकार वहां है। फिर हम वहां खूब मिलते रहे, और फिर धीरे-धीरे सिलसिला चल पड़ा।’

रजत शर्मा: ‘आप छुप-छुप के मिल रहे थे या खुलेआम?’

राघव चड्ढा: ‘पहले तो छुप-छुप के मिलते थे। सबसे पहले तो बहुत छुप के मिले थे। मेरे साथ जितने लोग थे, मैंने उनसे कहा कि मुझे अकेले किसी से मिलने जाना है। मैंने सोचा, रात को साढ़े 8 बजे कहां अकेले मिलने जा रहे हैं। इनकी शूटिंग खत्म हो चुकी थी। इन्होंने भी अपनी सिक्योरिटी वालों से कहा, “आप लोग जाइए”, और ये अकेले गाड़ी में आए। फिर हम किसी खेत खलिहान में आराम से बैठे।’

परिणीति चोपड़ा: खेत खलिहान?

राघव चड्ढा: मेरे जानकार का एक गार्डन था।

परिणीति चोपड़ा: अपनी सोच को पॉज करो, अपनी सोच को रिवाइंड करो, खेत में नहीं, किसी का घर था, उसके गार्डन में हम मिले थे।

राघव चड्ढा: फिर हम मिलते रहे। एक बार गुरुद्वारा चमकौर साहिब गए, माथा टेकने।

सेलिब्रिटी कपल ने उदयपुर में अपनी शानदार शादी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

राघव चड्ढा ने साफ किया कि जहां मेहमानों के लिए 40 से 50 कमरे बुक किए गए थे और जहां शादी हुई वह उदयपुर का एक 5 स्टार होटल था, न कि 7 स्टार होटल। चड्ढा ने कहा, ‘किसी भी कमरे का किराया 10 लाख रुपये नहीं था, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है।’

परिणीति ने कहा, ‘स्टाइल पैसे से नहीं, टेस्ट से आती है।’ राघव चड्ढा ने कहा कि उनके एक फैशन डिजाइनर मामा ने उनके सारे कपड़े डिजाइन किए थे।’

केजरीवाल

जब दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, तब वे 71 दिनों तक सीन से गायब क्यों रहे, इस सवाल पर राघव चड्ढा ने जवाब दिया: ‘मैं आपको सच बताऊं। सच तो यह है कि मार्च के पहले सप्ताह में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मेरा एक व्याख्यान होना था। फिर मुझे रेटिना के कुछ स्पॉट ठीक करवाने के लिए प्रिवेंटिव आई सर्जरी करवानी पड़ी। ठीक होने के बाद मैं वापस लौटा और मई का महीना दिल्ली और पंजाब में हमारी पार्टी के लिए प्रचार में बिताया। मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर लोग मेरी 13 साल पुरानी राजनीतिक यात्रा को खत्म करने की कोशिश हो रही थी। मैं बस इतना ही कह सकता हूं,’Do not strive to make your presence felt, Make your absence felt’.”

पंजाब रिमोट कंट्रोल

राहुल गांधी के इस आरोप पर कि RC का मतलब रिमोट कंट्रोल और RC का मतलब राघव चड्ढा है और वे पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार को “रिमोट कंट्रोल” के जरिए चला रहे हैं, चड्ढा ने जवाब दिया: ‘मैं मानता हूं कि पंजाब रिमोट कंट्रोल से चल रहा है, लेकिन रिमोट कंट्रोल लोगों के हाथ में है। लोग जब चाहें चैनल बदल लेते हैं और ऊपरवाले की दुआ से फिलहाल यह चैनल (AAP) चलता रहेगा। मेरी पार्टी ने मुझे अपने बड़े भाई भगवंत मान जी का सलाहकार बनाकर उनकी मदद करने का काम सौंपा है और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। भगवंत मान जी के साथ मेरा “प्यारा रिश्ता” है। 2014 में जब वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, तब वे मेरे पहले दोस्त थे।’

अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा द्वारा उन्हें पंजाब का सुपर सीएम बताए जाने पर राघव चड्ढा ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं पंजाब का सुपर सेवादार हूं, सुपर सीएम नहीं।’

Latest India News



[ad_2]
कैसे हुई थी राघव-परिणीति की पहली मुलाकात? ‘Aap Ki Adalat’ में सुनाया दिलचस्प किस्सा – India TV Hindi

Ukraine confirms second Danish delivery of F-16s as Zelenskyy seeks support in Paris Today World News

Ukraine confirms second Danish delivery of F-16s as Zelenskyy seeks support in Paris Today World News

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? आप की अदालत में दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? आप की अदालत में दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News