[ad_1]
ICC Rankings Rules: आईसीसी प्लेयर रैंकिंग वो टेबल है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेटरों की परफॉर्मेंस के आधार पर पॉइंट्स बेस सिस्टम के जरिए रैंक दी जाती है. क्रिकेट खिलाड़ियों को 0 से 1000 पॉइंट्स के बीच रेट किया जाता है. अगर किसी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पिछले साल की तुलना में बेहतर हुई है तब उस खिलाड़ी के पॉइंट्स बढ़ते हैं. वहीं अगर खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पहले की तुलना में खराब हुई, तब पॉइंट्स घटा दिए जाते हैं.
कैसे तय होती है खिलाड़ियों की रैंकिंग?
क्रिकेट खिलाड़ी की एक मैच की परफॉर्मेंस को कैलकुलेट करने के लिए एक एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे प्लेयर की परफॉर्मेंस उस मैच की परिस्थिति के मुताबिक कैलकुलेट की जाती है. इस एल्गोरिदम में खिलाड़ी के उस मैच में बनाए गए रन और लिए गए विकेटों को शामिल किया जाता है. अगर खिलाड़ी ने अपनी टीम को वो मैच मुश्किल परिस्थिति में जिताया है तो उसकी परफॉर्मेंस की वैल्यू और भी बढ़ जाती है.
आईसीसी के इस कैलकुलेशन प्रोसेस में कोई भी शख्स दखल नहीं दे सकता है और न ही किसी खिलाड़ी को ज्यादा अहमियत दी जाती है. आईसीसी इस रैंकिंग प्रोसेस को पूरी तरह से निष्पक्ष रखता है. यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में रैंकिंग तय करने के अलग-अलग फैक्टर्स हैं. आईसीसी टेबल में खिलाड़ियों की पोजिशन रैंकिंग के जरिए बताता है और टेबल में रेटिंग्स खिलाड़ियों को मिलने वाले पॉइंट्स बताती है.
बुमराह नंबर 1 गेंदबाज?
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग्स में नंबर एक पर हैं. बुमराह के रेटिंग पॉइंट्स 901 हैं. वहीं दूसरे पायदान पर 851 रेटिंग पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा हैं. इस लिस्ट में 838 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह, रबाडा और कमिंस को ये रेटिंग उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए दी गई है. वहीं इन तीनों गेंदबाजों ने कई बार अपनी टीमों को मैच जिताने में भी योगदान दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग्स में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए, जो कि भारत के किसी गेंदबाज द्वारा हासिल की गई बेस्ट रेटिंग है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था. अश्विन को अपने टेस्ट करियर में बेस्ट रेटिंग 904 पॉइंट्स तक मिल चुकी है. अश्विन ने 18 दिसंबर, 2024 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाता है, उस खिलाड़ी का नाम आईसीसी रैंकिंग से भी बाहर हो जाता है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
कैसे तय होता है कौन नंबर-1 और कौन नंबर-2? ICC कैसे तय करती है खिलाड़ियों की रैंकिंग? यहां जानें