in

कैसे काम करती है Dish TV की छत्री? ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता इसके काम करने का तरीका Today Tech News

कैसे काम करती है Dish TV की छत्री? ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता इसके काम करने का तरीका Today Tech News

[ad_1]

डिश टीवी की छत्री सेटेलाइट के जरिए काम करती है. यह मुख्य रूप से तीन हिस्सों में बंटी होती है: डिश एंटीना, LNB (Low Noise Block Converter), सेट-टॉप बॉक्स

डिश एंटीना छत्री के आकार का होता है, जो सेटेलाइट से आने वाले सिग्नल्स को कैप्चर करता है. यह सिग्नल्स माइक्रोवेव फ्रीक्वेंसी में होते हैं और सीधे स्पेस में स्थित सेटेलाइट से आते हैं.

डिश एंटीना छत्री के आकार का होता है, जो सेटेलाइट से आने वाले सिग्नल्स को कैप्चर करता है. यह सिग्नल्स माइक्रोवेव फ्रीक्वेंसी में होते हैं और सीधे स्पेस में स्थित सेटेलाइट से आते हैं.

LNB (Low Noise Block Converter) डिश एंटीना से कैप्चर किए गए सिग्नल्स को डिवाइस में भेजता है. यह डिवाइस सिग्नल्स को प्रोसेस करता है और उनकी फ्रीक्वेंसी को कम करके सेट-टॉप बॉक्स तक पहुंचाता है.

LNB (Low Noise Block Converter) डिश एंटीना से कैप्चर किए गए सिग्नल्स को डिवाइस में भेजता है. यह डिवाइस सिग्नल्स को प्रोसेस करता है और उनकी फ्रीक्वेंसी को कम करके सेट-टॉप बॉक्स तक पहुंचाता है.

सेट-टॉप बॉक्स वह डिवाइस है जो LNB से आने वाले सिग्नल्स को डिकोड करता है और उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाने के लिए तैयार करता है. इसके जरिए आप चैनल्स बदल सकते हैं और कंटेंट देख सकते हैं.

सेट-टॉप बॉक्स वह डिवाइस है जो LNB से आने वाले सिग्नल्स को डिकोड करता है और उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाने के लिए तैयार करता है. इसके जरिए आप चैनल्स बदल सकते हैं और कंटेंट देख सकते हैं.

डिश टीवी सेवा प्रदाता का सेटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में घूमता है. यह सेटेलाइट कंटेंट (टीवी शो, फिल्में, आदि) के सिग्नल्स को ब्रॉडकास्ट करता है. डिश एंटीना इन्हीं सिग्नल्स को कैप्चर करता है.

डिश टीवी सेवा प्रदाता का सेटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में घूमता है. यह सेटेलाइट कंटेंट (टीवी शो, फिल्में, आदि) के सिग्नल्स को ब्रॉडकास्ट करता है. डिश एंटीना इन्हीं सिग्नल्स को कैप्चर करता है.

यह सारा काम बहुत तेज़ी से होता है, जिससे लाइव टीवी और रिकॉर्डेड कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है.

यह सारा काम बहुत तेज़ी से होता है, जिससे लाइव टीवी और रिकॉर्डेड कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है.

डिश एंटीना को सही दिशा में सेट करना बेहद जरूरी है. इसे उस सेटेलाइट की ओर झुकाया जाता है, जो आपके क्षेत्र में सर्विस प्रदान करता है. यदि डिश गलत दिशा में हो, तो सिग्नल नहीं मिलेगा और स्क्रीन पर “No Signal” का मैसेज दिखाई देगा.

डिश एंटीना को सही दिशा में सेट करना बेहद जरूरी है. इसे उस सेटेलाइट की ओर झुकाया जाता है, जो आपके क्षेत्र में सर्विस प्रदान करता है. यदि डिश गलत दिशा में हो, तो सिग्नल नहीं मिलेगा और स्क्रीन पर “No Signal” का मैसेज दिखाई देगा.

Published at : 20 Jan 2025 04:03 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
कैसे काम करती है Dish TV की छत्री? ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता इसके काम करने का तरीका

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट Today Tech News

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट Today Tech News

Free Fire Max ही होगा Free Fire India? गेम के दोबारा लॉन्च होने से पहले मिला हिंट – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire Max ही होगा Free Fire India? गेम के दोबारा लॉन्च होने से पहले मिला हिंट – India TV Hindi Today Tech News