{“_id”:”68ececce5f73db41730f74bd”,”slug”:”no-otp-received-rs-199998-withdrawn-from-account-2025-10-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कैसे करें जेब की रक्षा: ओटीपी आया न मैसेज… खाते से निकले 1,99,998 रुपये, तीन बार में साफ कर दी यह रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 13 Oct 2025 05:44 PM IST
पालम विहार सेक्टर-110 निवासी शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को उसके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार में 20 हजार रुपये, 79,999 रुपये और 99,999 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बारे में उसके मोबाइल पर कोई मैसेज या ओटीपी नहीं आया।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से निकले 1,99,998 रुपये निकाल लिए हैं, जबकि उसके पंजीकृत मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज की है। वहीं फरीदाबाद में जालसाजों ने 7 लोगों से 7.18 लाख रुपये ठग लिए।
[ad_2]
कैसे करें जेब की रक्षा: ओटीपी आया न मैसेज… खाते से निकले 1,99,998 रुपये, तीन बार में साफ कर दी यह रकम