in

कैसा दिखता है केजरीवाल के शीशमहल के अंदर का पूरा नजारा? BJP ने जारी किया नया वीडियो – India TV Hindi Politics & News

कैसा दिखता है केजरीवाल के शीशमहल के अंदर का पूरा नजारा? BJP ने जारी किया नया वीडियो – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : YOUTUBE
केजरीवाल के शीशमहल का भाजपा ने जारी किया वीडियो

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए सभी दांव पेंच आजमा रही हैं। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच भाजपा ने रविवार की शाम को दिल्ली के सीएम हाउस का नया वीडियो जारी किया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहा करते थे। भाजपा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक नया वीडियो शेयर करके लिखा- आइए आपको सैर कराएं महाठग अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की।

यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ भाजपा ने घर में मौजूद चीजों का रेट भी बताया है। भाजपा के मुताबिक, केजरीवाल के घर में चार करोड़ से 5.6 करोड़ के बॉडी सेंसर और रिमोट वाले 80 पर्दे लगे हैं, 64 लाख रुपए के 16 टीवी, 10-12 लाख रुपए की टॉयलेट सीट, 36 लाख रुपए के सजावटी खंभे हैं। इसके साथ ही अलग अलग सामानों का अलग अलग रेट बताया है।

देखें वीडियो

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी का नया नामकरण भी किया है और उसे अवैध आमदनी पार्टी बताया है। उन्होंने नरेला में एक चुनावी रैली के दौरान कहा- आम आदमी पार्टी ने झूठ बोलकर वोट बटोरा और आगे बढ़ने का काम किया है। आप का मतलब है- अवैध आमदनी वाली पार्टी। दिल्ली के पैसों से ये पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं। शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा, हम कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, फिर कांग्रेस का भी समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों का शीश महल भी बनवा लिया।

 

 

Latest India News



[ad_2]
कैसा दिखता है केजरीवाल के शीशमहल के अंदर का पूरा नजारा? BJP ने जारी किया नया वीडियो – India TV Hindi

मोहाली में 27 जनवरी की छुट्‌टी घोषित:  सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, खोलने पर होगी कानूनी कार्रवाई – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में 27 जनवरी की छुट्‌टी घोषित: सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, खोलने पर होगी कानूनी कार्रवाई – Mohali News Chandigarh News Updates

ट्रम्प बोले- फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र अपने देश में ज्यादा बसाएं:  हमास बोला- ये मंजूर नहीं, हमारे लोगों को जबरन हटाना नामुमकिन Today World News

ट्रम्प बोले- फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र अपने देश में ज्यादा बसाएं: हमास बोला- ये मंजूर नहीं, हमारे लोगों को जबरन हटाना नामुमकिन Today World News