in

कैलिफोर्निया में लगी आग से ₹13 लाख करोड़ का नुकसान: 40 हजार एकड़ में फैली आग से 10 हजार इमारतें खाक; 30 हजार घरों को नुकसान Business News & Hub

कैलिफोर्निया में लगी आग से ₹13 लाख करोड़ का नुकसान:  40 हजार एकड़ में फैली आग से 10 हजार इमारतें खाक; 30 हजार घरों को नुकसान Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Loss Due To The Fire In California Is Estimated To Be Around 150 Billion Dollars

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग से करीब 13 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। अमेरिका में मौसम से जुड़ी सेवाएं देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर के मुताबिक, इस आग की वजह से कैलिफोर्निया को कुल नुकसान करीब 135 बिलियन से 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच होगा।

नुकसान के आकलन में बाकी चीजों के अलावा घरों और दूसरी इमारतों को हुए नुकसान को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को हुआ नुकसान और उन्हें दोबारा बनाने में होने वाला लॉन्ग टर्म एक्सपेंस भी शामिल है। आग पर अभी कंट्रोल नहीं हुआ है, इसलिए ये आंकड़े और बढ़ेंगे।

आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।

आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी

#

आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है। 1 लाख लोग बिना बिजली के जी रहे हैं।

हालातों पर लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ (जिला CEO के समान) रॉबर्ट लूना ने कहा, “आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो।”

ये खबर भी पढ़ें…

कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली: 10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
कैलिफोर्निया में लगी आग से ₹13 लाख करोड़ का नुकसान: 40 हजार एकड़ में फैली आग से 10 हजार इमारतें खाक; 30 हजार घरों को नुकसान

Mahakumbh में जाने के लिए देश के किस हिस्से से है क्या व्यवस्था, देखिए पूरी डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

Mahakumbh में जाने के लिए देश के किस हिस्से से है क्या व्यवस्था, देखिए पूरी डिटेल – India TV Hindi Business News & Hub

Remembering Bim Bissell, ‘tireless promoter and patron’ of FabIndia Business News & Hub

Remembering Bim Bissell, ‘tireless promoter and patron’ of FabIndia Business News & Hub