in

कैलिफोर्निया में फिर से हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, लिखे हिंदू विरोधी नारे – India TV Hindi Today World News

कैलिफोर्निया में फिर से हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, लिखे हिंदू विरोधी नारे – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI/FILE
कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में ‘BAPS पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर जानकारी दी। पोस्ट में कहा, ‘‘एक और मंदिर अपवित्रत किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।’’ 

मामले की जांच की उठाई मांग

इस पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे।’’ उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की। संगठन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई- इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। अब भी मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदुओं के प्रति कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।’’ 

 

दीवारों पर लिखे हिंदू विरोधी नारे

पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है।’’ संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं। सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’ सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। (इनपुट- पीटीआई)

#

यह भी पढ़ें- 

सीरिया में दो दिनों में 1000 लोगों की मौत, असद के समर्थकों और सरकारी बलों के बीच झड़प जारी

भारतीय समुदाय के नेता ने ऑस्ट्रेलिया में 5 महिलाओं से रेप किया, अपराध के दौरान कर देता था बेहोश, मिली 40 साल जेल की सजा

#

Latest World News



[ad_2]
कैलिफोर्निया में फिर से हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, लिखे हिंदू विरोधी नारे – India TV Hindi

#
Prominent religious scholar killed in Pakistan Today World News

Prominent religious scholar killed in Pakistan Today World News

Hisar News: 12 कॉलोनियों के बाशिंदों को मिलेगा शहर में आने का नया रास्ता  Latest Haryana News

Hisar News: 12 कॉलोनियों के बाशिंदों को मिलेगा शहर में आने का नया रास्ता Latest Haryana News