in

कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई: ​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं Today World News

कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई:  ​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस में शनिवार एक कार सवार में भीड़ में कार घुसा दी। इस हादसे में 20 लोग घायल हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 2 बजे वेस्ट सांता मोनिका बुलेवार्ड पर हुआ, जो एक म्यूजिक वेन्यू के पास है।

लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) की टीम ने मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है।

अधिकारियों ने अभी तक वाहन या चालक की पहचान नहीं की है। यह भी क्लियर नहीं है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया या गलती से हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घटनास्थल पर दर्जनों फायरफाइटर्स और पुलिसकर्मी दिखाई दे रही हैं। सड़क पर एक ग्रे रंग की कार डैमेज हालत में दिख रही है, जिसके आसपास मलबा बिखरा पड़ा है।

एक महिला ने हादसे से पहले गोली चलने की आवाज सुनी

हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। LAFD और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों से वहां न आने की अपील की है।

महिला ने बताया कि उसने कार के भीड़ में घुसने से पहले एक गोली चलने की आवाज सुनी थी। उसने कहा कि ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी में ही रहा, लेकिन बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

[ad_2]
कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई: ​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं

करुण नायर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, टीम से निकालने की कर दी मांग! जानें क्या कहा Today Sports News

करुण नायर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, टीम से निकालने की कर दी मांग! जानें क्या कहा Today Sports News

China starts construction of Tibet mega-dam Today World News

China starts construction of Tibet mega-dam Today World News