in

कैलिफोर्निया के नए जंगलों में आग लगने का खतरा: 120KM की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी; ट्रम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं Today World News

कैलिफोर्निया के नए जंगलों में आग लगने का खतरा:  120KM की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी; ट्रम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं Today World News

[ad_1]

लॉस एंजिल्स12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कैलिफोर्निया में लगी से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 दिन बाद भी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के नए जंगलों में आग लगने की चेतावनी जारी की गई। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक लॉस एंजिलिस के आसपास दक्षिण-पश्चिम कैलिफोर्निया के एक बड़े हिस्से में बुधवार तक भीषण आग के खतरे की आशंका है।

US नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक सोमवार रात को लॉस एंजिलिस में 45 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो मंगलवार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कर पहुंच सकती है। इस आग में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। 7 जनवरी को लगी इस आग पर आज एक हफ्ते बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। वहीं अमेरिकी संसद के निचले सदन के हाउस स्पीकर माइक जॉनसन का कहना है कि कैलिफोर्निया में वाटर मिसमैनेजमेंट हुआ है। वहां के लोकल लीडर्स लापरवाह थे।

तस्वीरों में आग की तबाही…

पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

पैसिफिक पैलिसेड्स में आग लगने के बाद आग से खाक हो चुके घरों की तस्वीर।

पैसिफिक पैलिसेड्स में आग लगने के बाद आग से खाक हो चुके घरों की तस्वीर।

पैलिसेड्स में आग ने 23 हजार एकड़ से ज्यादा के इलाके को अपनी चपेट में लिया है।

पैलिसेड्स में आग ने 23 हजार एकड़ से ज्यादा के इलाके को अपनी चपेट में लिया है।

आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका लॉस एंजिलिस के पैलिसेड्स में ही है।

आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका लॉस एंजिलिस के पैलिसेड्स में ही है।

आग की वजह से डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गई।

आग की वजह से डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गई।

आग से 13 लाख करोड़ का नुकसान

रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपए (135-150 बिलियन डॉलर) के नुकसान की आशंका है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू किया गया है। लोगों से मास्क पहने रहने की अपील की गई है।

दूसरी ओर लॉस एंजिलिस पुलिस के मुताबिक ब्रेटनवुड स्थित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर में चोरी की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया।

तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन…

मैंडेविल घाटी में आग को बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

मैंडेविल घाटी में आग को बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

एप्पल वैली फायर डिस्ट्रिक्ट के फायर फाइटर लॉस एंजिलिस में आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए।

एप्पल वैली फायर डिस्ट्रिक्ट के फायर फाइटर लॉस एंजिलिस में आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए।

#
आग को फैलने से रोकने के लिए फायर फाइटर्स जरूरी इक्विपमेंट लेकर जंगलों में पहुंचे हैं।

आग को फैलने से रोकने के लिए फायर फाइटर्स जरूरी इक्विपमेंट लेकर जंगलों में पहुंचे हैं।

लॉस एंजिलिस के एनसिनो में आग को बुझाने की कोशिश में लगा हुआ दमकलकर्मी।

लॉस एंजिलिस के एनसिनो में आग को बुझाने की कोशिश में लगा हुआ दमकलकर्मी।

कैलिफोर्निया की मदद के लिए मैक्सिको से फायरफाइटर्स की टीम पहुंची।

कैलिफोर्निया की मदद के लिए मैक्सिको से फायरफाइटर्स की टीम पहुंची।

आग लगने के बाद खाली हुए वाटर हाइड्रेंट

लॉस एंजिलिस के वाटर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग लगने से पहले तक कैलिफोर्निया के सभी वाटर हाइड्रेंट पूरी तरह से चालू थे। आग बुझाने के लिए पानी की अधिक मांग के चलते सिस्टम पर दबाव बढ़ा और पानी के स्तर में गिरावट आई।

इसके चलते 20% वाटर हाइड्रेंड पर इसका असर पड़ा और उनमें सूखे की स्थिति बन गई। दरअसल, कैलिफोर्निया में कई जगहों पर वाटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। NYT के मुताबिक राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए थे कि वाटर हाइड्रेंट में इतनी जल्दी पानी कैसे खत्म हो गया।

राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।

कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ…

  • पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गए।
  • उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।
  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
  • डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं।
  • लॉस एंजिलिस में 13 लाख करोड़ का नुकसान

कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग

कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं।

पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है।

1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।

—————————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

कैलिफोर्निया में आग से 24 की मौत:7 दिन में पेरिस से भी बड़ा इलाका जला, मृतकों में ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर भी शामिल

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स भी शामिल हैं। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की भी खबर है। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कैलिफोर्निया के नए जंगलों में आग लगने का खतरा: 120KM की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी; ट्रम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं

बाइडेन का ऐलान, पूर्व राष्ट्रपतियों के नाम पर होगा 2 अमेरिकी विमानवाहक पोतों का नाम – India TV Hindi Today World News

बाइडेन का ऐलान, पूर्व राष्ट्रपतियों के नाम पर होगा 2 अमेरिकी विमानवाहक पोतों का नाम – India TV Hindi Today World News

Bhiwani News: अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई Latest Haryana News

Bhiwani News: अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई Latest Haryana News