in

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Politics & News

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
कैलाश मानसरोवर

नई दिल्लीः कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल पांच साल के अंतराल के बाद 30 जून को शुरू होगी। यात्रा की देखरेख करने वाले विदेश मंत्रालय ने कहा कि तीर्थयात्रा अगस्त तक जारी रहेगी, जिसके लिए आवेदन विंडो खोल दी गई है। तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के तीर्थ स्थल पर 750 लोगों के कुल 15 जत्थे जाएंगे।

#

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 50 तीर्थयात्रियों वाले पांच जत्थे उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे, जबकि 50 तीर्थयात्रियों वाले 10 जत्थे सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए जाएंगे। इच्छुक तीर्थयात्री यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

विदेश मंत्रालय ने बताया कि आवेदन स्वीकार करने के लिए https://kmy.gov.in वेबसाइट खोल दी गई है। आवेदकों में से यात्रियों का चयन निष्पक्ष, कंप्यूटर द्वारा तैयार, और लिंग-संतुलित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। 

सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन से लेकर यात्रियों के चयन तक की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है। इसलिए, आवेदकों को जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र या फैक्स भेजने की आवश्यकता नहीं है। वेबसाइट पर फीडबैक विकल्पों का उपयोग जानकारी प्राप्त करने, टिप्पणियां दर्ज करने या सुधार के लिए सुझाव देने के लिए किया जा सकता है।

बड़ी संख्या में लोग जाते हैं कैलाश मानसरोवर

बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा साल 2020 के बाद से नहीं हुई है। सरकार हर साल जून से उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा (1981 से) और सिक्किम में नाथू ला (2015 से) के दो आधिकारिक मार्गों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करती है। हालांकि पिछले कुछ साल से चीन से तनाव की वजह से यह यात्रा बंद थी। कैलाश मानसरोवर यात्रा का हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों के लिए धार्मिक महत्व है और हर साल हजारों तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं।

Latest India News



[ad_2]
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स – India TV Hindi

#
#
Jio के 46 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई टेंशन, 200 दिन के लिए मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 46 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई टेंशन, 200 दिन के लिए मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग – India TV Hindi Today Tech News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बेफिक्र हैं ट्रंप? जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बेफिक्र हैं ट्रंप? जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News