in

‘कैप्स कैफे पर जितनी बार फायरिंग हुई, उतनी अच्छी…’, कपिल शर्मा ने कनाडा पुलिस को बताया कम पावरफुल Latest Entertainment News

‘कैप्स कैफे पर जितनी बार फायरिंग हुई, उतनी अच्छी…’, कपिल शर्मा ने कनाडा पुलिस को बताया कम पावरफुल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

कपिल शर्मा ने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर हुई तीन बार फायरिंग के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनके कैफे पर हुई फायरिंग को लेकर कनाडा की संसद में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कनाडा की पुलिस सिचुएशंस संभालने जितनी पावरफुल नहीं है.

ख़बरें फटाफट

कपिल शर्मा ने कैप्स केफे फायरिंग के बारे में बात की.

मुंबई. एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा स्थित अपने कैप्स कैफे में हुई फायरिंग की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी. अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए कपिल ने कहा कि उन्हें भारत में सुरक्षित महसूस होता है और उन्होंने मुंबई पुलिस की सराहना की. उन्होंने कनाडा में सुरक्षा की सीमाओं की ओर भी इशारा किया और बताया कि उनके कैफे में हुई तीन फायरिंग की घटनाओं पर कनाडाई संसद में चर्चा हुई थी.

कपिल शर्मा न ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “यह घटना कनाडा के वैंकूवर में हुई थी. मुझे लगता है कि वहां तीन राउंड फायरिंग हुई थी. मेरा मानना है कि वहां के नियमों के मुताबिक पुलिस के पास ऐसी स्थिति को संभालने की पर्याप्त ताकत नहीं है. जब यह मामला हमारे साथ हुआ, तो यह फेडरल लेवल तक पहुंच गया. जैसे हमारे यहां केंद्र सरकार है, वैसे ही यह मामला कनाडा की संसद में उठाया गया.”

कपिल ने आगे कहा कि इस घटना के बाद कनाडा की सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है वहां के थोड़े रूल हैं, पुलिस के पास शायद इतनी पावर्स नही है कि उसको कंट्रोल कर पाये, उसके बाद हमारा ये केस हुआ, फेडरल हुआ, जैसे हमारी सेंटर गवमेंट होती है, कनाडा की पार्लियामेंट मे चर्चा हुई, मुझे लगता है ऊपर वाला जो करता है उसके पीछे की जो कहानी होती है.”

मुंबई और भारत में सेफ फील करते हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने आगे कहा, “हम नही समझ पाते है, बहुत सारे लोगो के फोन आये, आलरेडी बहुत कुछ चल रहा था, आपके कैफे पर फायरिंग हुई, वो न्यूज बनी, पुलिस और ला एंड आर्डर मे काफी इम्प्रूवमेंट करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं.” कपिल ने आगे कहा कि वह मुंबई और अपनी कंट्री मे कभी भी अनसेफ फील नही करते हैं. मुंबई पुलिस जैसा कोई नही है.

हर फायरिंग के बाद कैफे में कस्टमर्स की भीड़ बढ़ी

कपिल शर्मा ने कहा, “जहां तक मेरी बात है, मुझे मुंबई या अपने देश में कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. मुंबई पुलिस जैसी कोई नहीं है.” अपनी खास अंदाज में कपिल ने कहा, “हर फायरिंग के बाद हमारे कैफे में और ज्यादा कस्टमर्स आने लगे. अगर भगवान आपके साथ हैं, तो सब ठीक है. हर हर महादेव.”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

हर फायरिंग के बाद कपिल के कैफे को मिली बड़ी ओपनिंग, कनाडा पुलिस पर किया कमेंट

[ad_2]
‘कैप्स कैफे पर जितनी बार फायरिंग हुई, उतनी अच्छी…’, कपिल शर्मा ने कनाडा पुलिस को बताया कम पावरफुल

मुस्लिम धर्म अपनाकर दीपिका कक्कड़ ने क्या रखा था अपना नाम? जानें शोएब संग निकाह से जुड़ी ये बात Latest Entertainment News

मुस्लिम धर्म अपनाकर दीपिका कक्कड़ ने क्या रखा था अपना नाम? जानें शोएब संग निकाह से जुड़ी ये बात Latest Entertainment News

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले ने राजकोट में सुसाइड किया:  परिजन बोले- डिप्रेशन में था; पूर्व मंगेतर ने एक साल पहले रेप का केस दर्ज करवाया था Today Sports News

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले ने राजकोट में सुसाइड किया: परिजन बोले- डिप्रेशन में था; पूर्व मंगेतर ने एक साल पहले रेप का केस दर्ज करवाया था Today Sports News