in

कैप्टन हमरनप्रीत व अमनजोत को पीसीए करेगा सम्मानित: दोनों को 11-11 व कोच बाली को मिलेंगे 5 लाख रुपए का पुरस्कार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

कैप्टन हमरनप्रीत व अमनजोत को पीसीए करेगा सम्मानित:  दोनों को 11-11 व कोच बाली को मिलेंगे 5 लाख रुपए का पुरस्कार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब की वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर, खिलाड़ी अमनजोत कौर और फील्डिंग कोच मुनीश बाली को सम्मानित करते हुए।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली पंजाब की खिलाड़ियों को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने सम्मानित करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया (महिला) की कप्तान हरमनप्रीत कौर, खिलाड़ी अमनजोत कौर और फील्डिंग कोच मुनीश बाली को सम्मानित करने की घोषणा की है।

.

दोनों खिलाड़ियों को 11-11 लाख रुपए दिए जाएंगे।जबकि कोच मुनीश बाली को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देगा। जल्दी ही इसके लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उनको सम्मानित किया जाएगा।

पीसीए अध्यक्ष ने तीनों को बधाई दी

पीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता और मानद सचिव सिद्धांत शर्मा ने तीनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाड़ियों ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। हरमनप्रीत कौर (मोगा) ने शानदार कप्तानी करते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताया।

उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों का आत्मविश्वास और नेतृत्व भारतीय क्रिकेट के लिए प्रेरणा बना।अमनजोत कौर ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुनीश बाली ने टीम की फील्डिंग और तैयारी को बेहतर बनाया, जिससे भारत की जीत में बड़ा योगदान मिला।

[ad_2]
कैप्टन हमरनप्रीत व अमनजोत को पीसीए करेगा सम्मानित: दोनों को 11-11 व कोच बाली को मिलेंगे 5 लाख रुपए का पुरस्कार – Chandigarh News

Kerala State Film Awards: words paved the way for Shamla Hamza to cinema Latest Entertainment News

Kerala State Film Awards: words paved the way for Shamla Hamza to cinema Latest Entertainment News

Ranji Trophy | Yash continues his purple patch with a second ton against TN Today Sports News

Ranji Trophy | Yash continues his purple patch with a second ton against TN Today Sports News