in

कैदी फरार होने का मामला : कैदी वार्ड में ठहरने के लिए हैप्पी ने बेच दिया था अपना प्लॉट Latest Haryana News

कैदी फरार होने का मामला : कैदी वार्ड में ठहरने के लिए हैप्पी ने बेच दिया था अपना प्लॉट Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

कुरुक्षेत्र। कैदी वार्ड में टिके रहने के लिए हैप्पी मोटी रकम खर्च करता आ रहा था। इसके लिए उसने अपना प्लॉट बेच दिया। इस रकम में से ही हैप्पी ने 26 दिन तक प्रतिदिन साढ़े चार हजार रुपये रिश्वत के रूप में देता रहा। वहीं भागने में उसकी मदद करने के आरोपी अंकित निवासी शाहपुर और अमन निवासी मालवा जिला अंबाला को अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

उधर, भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए कैदी वार्ड के भूतपूर्व प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष चंद का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में सुभाष चंद ने खुद को निर्दोष होने का दावा करते हुए इच्छा मृत्यु मांगी है। इस पत्र में आरोपी ने मामले की जांच में जुड़े पुलिस निरीक्षक पर उसके खिलाफ दुर्भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया कि उसे मामले में जानबूझकर फंसाया गया है, क्योंकि कैदी के फरार होने से पहले वह तीन अगस्त को सुभाष मंडी पुलिस चौकी में तैनात हो गया था।

वहीं, चार-पांच अगस्त की रात को वार्ड से फरार हुए कैदी हैप्पी निवासी गीता कॉलोनी शाहाबाद का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीमें अलग-अलग जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हैप्पी के हिस्से में एक प्लॉट था। इस प्लॉट को बेचकर मिली रकम को हैप्पी कैदी वार्ड में ठहरने के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

दोनों आरोपी एक दिन के रिमांड पर

सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को एक दिन के रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से कई खुलासे होंगे। आरोपियों ने उसे नेशनल हाईवे 152 डी पर छोड़ा था, मगर उसके बाद किस तरफ गया, उसके लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

[ad_2]
कैदी फरार होने का मामला : कैदी वार्ड में ठहरने के लिए हैप्पी ने बेच दिया था अपना प्लॉट

Rohtak News: एमडीयू में चौथी काउंसिलिंग हुई, एमएससी गणित में लगभग 60 अभी भी रिक्त  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में चौथी काउंसिलिंग हुई, एमएससी गणित में लगभग 60 अभी भी रिक्त Latest Haryana News

Rohtak News: उत्तर भारत की खापों ने पहलवान विनेश प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रपति से लगाई गुहार  Latest Haryana News

Rohtak News: उत्तर भारत की खापों ने पहलवान विनेश प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रपति से लगाई गुहार Latest Haryana News